कट्टे की नोक पर 6 लाख 60 हजार रूपए लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी निकला मुन्सी गिरफ़्तार ,वही 2 आरोपी फ़रार अकलतरा पुलिस की तलाश जारी …
कट्टे की नोक पर 6 लाख 60 हजार रूपए लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी निकला मुन्सी गिरफ़्तार ,वही 2 आरोपी फ़रार अकलतरा पुलिस की तलाश जारी …
{ मोहम्मद जुनैद खान } -जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम तरौद रोड में 6 सितम्बर को एक धान ब्रोकर को बाइक सवार दो युवकों ने कट्टे की नोक पर 6 लाख 60 हजार रूपए लूट की रिपोर्ट दर्ज़ कराई है। जिसके बाद आरोपियों ने ब्रोकर के आंख पर मिर्च पावडर डालकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी मे जूट गई ।
————————
घटना की सूचना मिलने के बाद अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया। जिसमें नीले रंग की शर्ट और हेलमेट पहनें दो युवक बाइक से आए। इसके बाद ब्रोकर की दुकान के अंदर घुसकर उसकी आंख में मिर्च पावडर छिड़क दिया, फिर कट्टा दिखाकर बैग में रखे 6 लाख 60 हजार रुपये लुट कर फरार हो गए। लूट के इस मामले में अकलतरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई । इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की ।
————————
जिसमें पाया गया की प्रार्थी मुंशी राखी राम कश्यप के बार बार बयान बदल ने पर पुलिस को संदेह हुआ ,जिस पर पुलिस ने ट्रेडिंग कंपनी के मालिक से पूछताछ कि तब मामले का खुलासा हुआ , जिसे कब्जे में लेकर जब पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो ,वह इस घटना को अंजाम देना कूबुल किया , जिसने बताया कि लुटेरे उसके साथ ही थे जिन्होनें लूट की रकम में से 2 लाख 60,000 लिए और बाकी 4 लाख रू को अlरोपी द्वारा रखा गया था , पुलिस ने अlरोपी के कब्जे से 4 लाख रु बरामद कर लिया है , वहीं फरार दोनो अरोपियों की तलाश की जा रही है , पुलिस ने अारोपी मुंशी राखी राम को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है l
————————
इस कार्यवाही में – डी.एस.पी जांजगीर श्री शैलेंद्र पांडे , निरीक्षक सत्य कला रामटेके सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह , प्रदीप दुबे राघवेंद्र सिंह , लड़े बृजलाल बर्मन, नवीन रात्रे , और जांजगीर साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।