पुलिस चौकी बेलगहना ,वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिले 6 लाख किया जप्त


khabar 36 ghar news in bilaspur

*पुलिस चौकी बेलगहना ,वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिले 6 लाख किया जप्त* …
{ मोहम्मद जुनैद खान }-बिलासपुर -जिले के कोटा बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत केंदा पुलिस सहायता केंद्र में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से 6 लाख नगद बरामद किया गया l जिसके संबंध में कोई दस्तावेज या स्तोत्र नहीं बता पाने पर पुलिस ने रकम को जप्त कर आगे की कार्यवाही में जूट गई है l मिली जानकारी के अनुसार , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार बेलगहन चौकी अंतर्गत ,पुलिस सहायता केंद्र केंदा प्रभारी अशोक मिश्रा , सहायक उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत , देवेन्द्र शर्मा , भास्कर साहू , द्वारा चुनाव के मद्देनजर संदिघ एवं अवैध वस्तुओं के परिवहन के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के क्रम में वाहनो की चेकिंग कि जा रही है
_______________________
जहां आज पुलिस सहायता केंद्र केंदा नाका के पास वाहन क्रमांक MP 04 3339 एमजी ग्लस्टर चार पहिया वाहन को रोक कर विधि चेकिंग किया गया I जिस पर सवार ए सत्यनारायण प्रसाद पिता राम कोटैया 51 वर्ष निवासी तिरुमलाइगिरी ( जिला हैदराबाद तेलंगाना ) के कब्जे से एक लाल प्लास्टिक थैले में 500 के 100 -100 नोटो का कुल 12 बंडल जिसमें 500 के कुल 1200 नोट किमती 6 लाख रुपये रखा पाया गया l रुपये रखने के संबंध में रेलवे में ठेकेदारी करना एवं लेबर पेमेंट हेतु उक्त रकम स्वयं के पास रखना बताया,किन्तु स्वयं के पास मौजूद रकम के स्तोत्र के संबंध में कोई संतुष्ट कारण नहीं प्रस्तुत किया l लिहाजा उक्त रकम को जप्त कर धारा 102, जाफौ के तहत रकम की जप्ती और वैधिक कार्यवाही की जा रही है