लोहे का जाली तार चोरी करने वाले अन्य फरार आरोपी चोर को सीपत पुलिस ने किया गिरफ़्तार, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन मोटर सायकल सहित चोरी किए गये चार बंडल जाली तार जप्त किया गया


थाना- सीपत अप. क्र 545 / 23
जिला-बिलासपुर (छ.ग.)
धारा 379, 34 भादवि
● लोहे का जाली तार चोरी करने वाले अन्य फरार आरोपी चोर को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार | आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन मोटर सायकल सहित चोरी गये चार बंडल जाली तार जप्त किया गया
सहबाज अली उर्फ मिंटू खान पिता महमूद अली उम्र 24 साल निवासी खम्हरिया, थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. |
प्रभात टेंगवर उर्फ बंटी टेंगवर पिता सुखसागर टेंगवर उम्र 25 साल निवासी मडई थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. ।
संदीप सोनझरी पिता महेत्तर सोनझरी उम्र 19 साल निवासी मडई थाना सीपत
महेश्वर तिवारी उर्फ डायमंड तिवारी पिता स्व गौरीशंकर तिवारी उम्र 25 साल निवासी ग्राम सोठी हामु खम्हरिया थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. ।
सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रामवतार वस्त्रकार पिता मेघवा वस्त्रकार निवासी सोंठी थाना सीपत जिला बिलासपुर द्वारा दिनॉक 05.09.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि खेत को घेरा लगाने के लिये 03 क्विंटल जाली तार कीमती 24,000 रूपये का लाया था, जिसे अपने घर आंगन के खुला परछी से रखा था, कि दिनांक 25.08.2023 के रात्रि को कोई अज्ञात चोर द्वारा ऑगन में रखे जाली तार को चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के आरोपी सुनील सोनझरी को दिनॉक 05.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया था प्रकरण के अन्य आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था इस दौरान पतासाजी के जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि फरार आरोपी सहबाज अली उर्फ मिंटू खान, प्रभात टेंगवर उर्फ बंटी टेंगवर, संदीप सोनझरी एवं महेश्वर तिवारी उर्फ डायमंड तिवारी रात्रि में एक साथ घुग रहे हैं, जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप. पुलिस अधीक्षक सी.डी.लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर विशेष टीम तैयार कर घेरा बंदी कर आरोपी सहबाज अली उर्फ मिंटू खान, प्रभात टेंगवर उर्फ बंटी टेंगवर, संदीप सोनझरी एवं महेश्वर तिवारी उर्फ डायमंड तिवारी को आज दिनांक 09.09.2023 के गिरफ्तार कर आरोपीगणों के कब्जे से तीन नग मोटर सायकल सहित 04 बंडल जाली तार जप्त कर आरोपीगणों को आज दिनॉक 09.09.2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि गोपाल खांण्डेकर आर. भारद्वाज, मुकेश सूर्यवंशी की विशेष भुमिका रही चन्द्रप्रकाश
