निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही
अवैध रूप से शराब बिक्री करते 01 आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में


khabar 36 ghar news in bilaspur
थाना – सरकंडा
जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
अप क्र – 1236/2023
धारा – 34 (2) आबकारी एक्ट
निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही ।
अवैध रूप से शराब बिक्री करते 01 आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में
आरोपी के कब्जे से 50 पाव कुल 9 लीटर देशी प्लेन शराब किमती 4000 रू. जप्त
शुक्ला वंशकार पिता गोपी वंशकार उम्र 40 वर्ष निवासी बंधवापारा बसोड मोहल्ला
बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जे.पी. गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकंडा द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एक टीम लगाया गया, टीम के द्वारा क्षेत्र में लगातार आरोपियों के धरपकड़ हेतु पेट्रोलिंग किया जा रहा है, इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि बसोड मोहल्ला बंधवापारा में एक व्यक्ति अपने पास में बिक्री हेतु अवैध रूप शराब रखा हुआ है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौक़े की ओर रवाना हुई जो बंधवा पारा बसोड मोहल्ला, ड्रीमलैंड स्कूल के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम शुक्ला वंशकार बंधवापारा बसोड मोहल्ला का रहना बताया जिसके पास दो प्लास्टिक के अलग-अलग थैले में 50 पाव देसी मदिरा प्लेन कुल 9 लीटर किमती 4000 रुपये को जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया
