बिलासपुर

प्रतिबंधित कफ सीरफ बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे 1 महिला सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,तोरवा पुलिस और ACCU की कार्यवाही…

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in bilaspur

प्रतिबंधित कफ सिरफ बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे 1 महिला सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार , तोरवा पुलिस और ACCU की कार्यवाही…
————————
News

{मोहम्मद जुनैद खान}- बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जिले मे नशा के कारोबारियो पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशा मुक्त करने हेतु निजात अभियान के तहत कार्यवाही के कडे निर्देश दिये गए है इसी कड़ी में सूचना प्राप्त हुई की तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मे कुछ व्यक्त द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप रख कर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे है I जिस पर तोरवा पुलिस ने आरोपी को सूचना के आधार पर घेराबंदी करके राम गोयल 23 वर्ष हेमू नगर शोभा विहार , पुष्पेंद्र निर्मलकर पिता ओमप्रकाश निर्मलकर 27 वर्ष , ग्राम जर्वे थाना नगरदा जिला सक्ती ,अमर जांगड़े पिता संतोष जांगड़े 24 वर्ष जिला शक्ति , देव रजक , पिता धरम लाल रजक 28 वर्ष पकड़ा गया जिनके कब्ज़े से 145 नग कोप फ़्री सिरप एवं 30 नाग मेक्सिकफ सिरप और एक अर्टिगा कार जप्त किया गया आरोपीयो के विरूद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ़्तार किया गया उक्त कार्यवाही में थानाप्रभारी कमला पुसाम ठाकुर भरत लाल राठौड़,आरक्षक प्रमोद चौहान,लक्ष्मी कश्यप,अशोक चंद्राकर एवं ACCU स्टाफ की अहम भूमिका रही

Back to top button
error: Content is protected !!