शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक चरण दास एवं चंद्रिका मिरी को मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया सम्मानित
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक चरण दास एवं चंद्रिका मिरी को मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया सम्मानित
सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन)- शिक्षक प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा पूरे प्रदेश भर से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय और सराहनीय कार्य करने वाले 200 शिक्षकों का राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पी जी कॉलेज ऑडिटोरियम कबीरधाम में आयोजित किया गया था । उक्त राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड से 3 शिक्षकों चरण दास महंत, श्रीमती चंद्रिका मिरी और श्रीमती विभा सोनी को माननीय मोहम्मद अकबर मंत्री छत्तीसगढ़ शासन आवास,परिवहन एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया । मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा, कि गुरु का स्थान संसार में ऊंचा है । उनका सम्मान करने का सौभाग्य मिलना बड़ी बात हैं । साथ ही अपने छात्र जीवन के अनुभव भी साझा किया । इस कार्यक्रम में विधायक पंडरिया शश्रीमती ममता चंद्राकर, नगर पालिका परिषद कबीरधाम ऋषि कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम महेंद्र कुमार गुप्ता, अकादमी के संस्थापक भरत कुमार डोरे सहित राज्य से आये हुए शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ।
बताते चले कि शिक्षक चरण दास महंत और शिक्षिका श्रीमती चंद्रिका मिरी मस्तूरी विकासखंड के खम्हरिया संकुल अंतर्गत शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा में कार्यरत है। दोनों शिक्षक बच्चों को नियमित रूप से tlm और गतिविधि आधारित शिक्षा देते आ रहे हैं ।विद्यालय में विषय वस्तु को सरल और रोचक बनाने के लिए डिजिटल शिक्षा के तहत वीडियोस और स्वयं से देखकर सीखना पर फोकस किया जाता है, जिससे बच्चे आसानी से सीख सके और उनका रुझान स्कूल की ओर हो । कोरोना काल मे भी दोनों शिक्षकों द्वारा covid 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मिस्ड कॉल गुरुजी, ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास, व्हाट्सएप आदि माध्यमों से पढ़ाई को अनवरत जारी रखे थे । विद्यालय में स्टेशनरी बैंक का निर्माण किया गया है, जहां पर विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराया जाता है, ताकि उनके अभाव में पढ़ाई बाधित ना हो । स्कूल नहीं आने वाले बच्चों के पालकों से नियमित संपर्क कर बच्चों को स्कूल तक लाया जाता है। समुदाय की सहभागिता बनी रहे इसके लिए पालकों के अनुसार तय समय में पालक संपर्क और बैठक आयोजित किया जाता है, जिससे सभी उपस्थित हो सके । पालकों का भी पूरा सहयोग और समर्थन मिलता रहता हैं । पालक बच्चों की उपलब्धि स्तर से खुश हैं । आगे भी पालकों की इच्छा है, कि स्कूल को सभी के सहयोग से मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाए । जिससे अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सके । दोनों शिक्षकों को पूर्व में भी जिला स्तरीय मुख्यमंत्री गौरव अलकरण शिक्षा दूत पुरस्कार और कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका हैं । दोनों शिक्षकों द्वारा पुरस्कार में मिली राशि को बच्चों के हितार्थ विद्यालय को दान कर दिया । इनकी इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक, रामेश्वर जायसवाल apc, श्रीमती सुनीता पाण्डेय apc, ए के भारद्वाज बीईओ मस्तूरी, एस आर टंडन एबीईओ, आर पी एक्का एबीईओ, योगेश कौशिक एबीईओ, बी पी साहू बीआरसीसी, बसंत जायसवाल शैक्षिक समन्वयक, प्रमोद पाण्डेय शैक्षिक समन्वयक, मोहम्मद नज़ीर हुसैन वरिष्ठ पत्रकार व संरक्षक प्रेस क्लब सीपत,शिक्षक मनोज कुमार पाटनवार, विजय मिरी, लक्ष्मी शंकर यादव, रोहित पाटनवार सहित क्षेत्र के शिक्षकों, पालकों सहित बच्चों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया हैं