राहगिरों से लूटपाट करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ़्तार …


चीफ़ एडिटर
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर

राहगिरों से लूटपाट करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ़्तार …
News
{मोहम्मद जुनैद खान}- जांजगीर चांपा जिले मे रात के अंधेरों में राहगिरों से लूटपाट करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जवाहरपारा निवासी रमेशचंद जैन अपना काम कर बनाहिल से लौट रहा था तभी ,अंबेडकर चौक के पास अकलतरा निवासी विकास उर्फ लल्ला उर्फ विनोद भारते ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ जमकर मारपीट कर उसके पास रखे 5000 रु को लूट कर फरार हो गया जिसका लिखित शिकायत प्रार्थी ने अकलतरा थाने में दर्ज कराई थी ,जिस पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की पता साजी में लग गई वही आरोपी के ठिकाने का पता चलते हि पुलिस ने दी दबिश देकर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया वहीं आरोपी के कब्जे से घटना में लूट की रकम 2750 रु एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी क्रमांक CG10 AB 6840 को पुलिस ने जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 394 , भा द वि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया है
उक्त कार्यवाही मे- उपनिरीक्षक बाबू लाल कोसरिया , सउनि अरुण सिंह ,आरक्षक प्रदीप दुबे ,राघवेंद्र लहरें ,बृजपाल बर्मन अनिल जांगड़े टीम की अहम् भूमिका रही l