बिलासपुर

ग्रामीण स्कूलों में लग रही अब  “यातायात की पाठशाला…

Mohammad Nazir Husain

ग्रामीण स्कूलों में लग रही अब “यातायात की पाठशाला…



(मोहम्मद जुनैद खान)- बिलासपुर जयरामनगर हायर सेकेंडरी स्कूल में लगाई गई “यातायात की पाठशाला” “शहर हो या ग्रामीण परिवेश प्रत्येक व्यक्ति को यातायात की जानकारी होनी चाहिए” पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह की इस परिकल्पना के अनुरूप आज शहीद भगत सिंह शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जयरामनगर में यातायात की पाठशाला लगाई गई
आज इस पाठशाला में स्वयं यातायात प्रभारी संजय साहू अपने जिला रोड सेफ्टी सेल की टीम के साथ शहीद भगत सिंह शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जयरामनगर पहुंचकर यातायात के सुरक्षित नियम लोगों को बताएं तथा छात्र-छात्राओं से यातायात के संबंध में प्रश्न भी किए गए और सही उत्तर बताने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया, डीएसपी संजय साहू ने कहा कि “छात्र हमारे भविष्य हैं और सुरक्षित भविष्य के लिए सुरक्षित यातायात की भी जानकारी होनी आवश्यक हैl
इसी क्रम में यातायात के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सड़क में चलने के नियम, सड़क में कैसे प्रवेश करें ,यातायात के तीनों प्रकार के संकेत,सड़क दुर्घटना के कारण, निवारण तथा नवीन मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी के साथ-साथ “गुडसेमी रिटर्न” की जानकारी दी एवं नशा से सर्वथा दूर रहने के संबंध में “निजात” की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं के बीच प्रस्तुत की गई तथा हमारे देश की बेटियां लगातार सफलता की शिखर पर पहुंच रही हैं इस संबंध में छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु एक कविता भी प्रस्तुत की l आरक्षक भुवनेश्वर मरावी,रोशन खेस ने यातायात संकेतों का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को इस संबंध में जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ भी दिलाई ,संस्था की प्राचार्य यातायात बिलासपुर के इस प्रयास को छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी बताते हुए आभार प्रस्तुत किया।

Back to top button
error: Content is protected !!