बिलासपुर

ग्राम कौड़ियां में अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी लक्ष्मी नारायण को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mohammad Nazir Husain

थाना-सीपत अप. क्र.575/2023 जिला – बिलासपुर (छ.ग.) धारा 34 (2), 34(1)(ख)आब. एक्ट

अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 73 नग देशी प्लेन शराब व 02 नग विस्की अंग्रेजी शराब एवम् बिक्री रकम 1520 कुल किमती 7560 जप्त किया गया

00 आरोपी लक्ष्मी नारायण राठौर पिता फते राम राठौर उम्र 45 साल निवासी कौड़िया थाना सीपत जिला बिलासपुर

News

सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन):- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे)जिला बिलासपुर द्वारा निजात अभियान के तहत् थाना क्षेत्रांतर्गत नशीले पदार्थो का अवैध बिक्री करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके मद्देनजर पेट्रोलिंग किया जा रहा था की दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कौड़िया लक्ष्मी नारायण राठौर अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह(भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस.जे.पी.यु.बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर मुखबीर के बताये गये स्थान में जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी लक्ष्मी नारायण राठौर द्वारा अपने घर के सामने अवैध रूप से 73 पाव देशी शराब 02 पाव विस्की रखकर एवम् बिक्री रकम 1500 रूपया कुल कीमती 7560 रखा था जो विधिवत आरोपी के कब्जे से जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को 21 सितंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।

उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नरेश कुमार चौहान के साथ सउनि बृजमोहन कश्यप आर.चन्द्रप्रकाश भारद्वाज प्रदीप सोनी विनोद केवट का सराहनीय योगदान रहा है जप्त किया गया

Back to top button
error: Content is protected !!