सीपत

अंचल के पंडालों में गणपति बप्पा विराजमान,भक्तिमय हुआ गांव मोहल्ला

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

युवाओं ने खाल्हेपारा मोहल्ले खम्हरियां में शानदार बाजें गांजे के साथ गणपति बप्पा का किया स्थापना

गणेश उत्सव पर खाल्हेपारा ,बस स्टैंड व बरपारा खम्हरिया एवं लुतरा कुली कुकदा बिटकुला धनिया सोठी निरतू उंडागी जेवरा खोंधरा जुहली सहित अन्य जगहों में पंडाल बनाकर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई

___________________________

News

सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन):– सीपत-खम्हरियां क्षेत्रों में धुमधाम से घर व पंडालों सहित जगह जगह शुभ मुहुर्त पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की स्थापना कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। प्रतिमाओं को बाजे गाजे के साथ पंडालों तक लाया गया। दस दिनों तक अंचल में भक्तिमय वातावरण चल रहा है वहीं इस दौरान समिति के सदस्यों को सुरक्षा को ध्यान को देखते हुए शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनो का पालन करना होगा गणेश उत्सव पर खाल्हेपारा ,बस स्टैंड व बरपारा खम्हरिया एवं लुतरा कुली कुकदा बिटकुला धनिया सोठी निरतू उंडागी जेवरा खोंधरा जुहली सहित अन्य जगहों में पंडाल बनाकर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। बस स्टैंड चौक में गणेशोत्सव समिति द्वारा आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। गणेश उत्सव पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेशोत्सव की धूम है अंनत चर्तुदर्शी तक विधि विधान से गणेश की पूजा अर्चना हो रहे हैं इस मौके पर शरद दुबे, संतोष गोयल, मोहनलाल पाटनवार ,मनोज कुमार महंत, बसंत अग्रवाल, यादव जी, कृष्ण कुमार दुबे, लक्ष्मी महंत, मोती किशोर जयसवाल, खाल्हेपारा अध्यक्ष ब्रिजपाल सिह आर्मो उपाध्यक्ष नवल चौहान सदस्य भोला अरमो रामकुमार सुधीर मोटा भाई परमेश्वर लाल बादशाह दुर्गेश राम प्रसाद रितेश मेरावी आदि  मौजूद रहे 

Back to top button
error: Content is protected !!