हम ये कार्यक्रम मजहब से ऊपर उठ के कर रहे है,हमारी सोच है की हम हर उस बच्चे तक रक्त पहुंचाएं जिन्हें रक्त की ज़रूरत है:- मोहम्मद सिराज

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर
प्रदेश में थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों की तादाद को देखते हुए ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने रक्त दान शिविर का आयोजन कर इन मासूमों को निशुल्क रक्त पहुंचाने का जिम्मा अपने सर लिया है

रक्त दान शिविर का आयोजन प्रदेश के सभी बड़े महानगरों में करने की तैयारी है
News
(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) रायपुर में यह रक्त दान शिविर 24 सितंबर 2023 को नुरुस्सुबाह हॉल अंजुमन उर्दू गर्ल्स स्कूल शास्त्री बाज़ार में सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा।

फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद सिराज का कहना है की मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हम ये कार्यक्रम मजहब से ऊपर उठ के कर रहे है, हमारी सोच है की हम हर उस बच्चे तक रक्त पोंहचाए जिनको उसकी ज़रूरत है।
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-7022150812988896&output=html&h=375&slotname=3632176214&adk=4273918917&adf=2626343064&pi=t.ma~as.3632176214&w=360&lmt=1695476402&rafmt=11&format=360×375&url=https%3A%2F%2Fhumvatannews.com%2Fcg-news-blood-donation-camp-for-children-suffering-from-thalassemia-will-be-organized-on-24th-all-muslim-welfare-foundation-has-taken-the-responsibility-of-organizing-it-simultaneously-in-the-metrop%2F&host=ca-host-pub-2644536267352236&fwr=1&wgl=1&dt=1695476400344&bpp=14&bdt=1682&idt=1901&shv=r20230920&mjsv=m202309140101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D9b2a4f1ef760eaa5-2280727ffae30029%3AT%3D1695476309%3ART%3D1695476309%3AS%3DALNI_Maa67qa31Bi_Vkz-qYCWqSWHUeXpw&gpic=UID%3D00000c5346777d50%3AT%3D1695476309%3ART%3D1695476309%3AS%3DALNI_MYsBxVX_dI8sD2lvERX5kpjZxCnsg&prev_fmts=0x0%2C360x300%2C360x300&nras=1&correlator=8707426963440&frm=20&pv=1&ga_vid=1905348282.1695476319&ga_sid=1695476401&ga_hid=292602659&ga_fc=1&rplot=4&u_tz=330&u_his=1&u_h=800&u_w=360&u_ah=800&u_aw=360&u_cd=24&u_sd=2&dmc=4&adx=0&ady=3173&biw=360&bih=664&scr_x=0&scr_y=82&eid=44759876%2C44759927%2C44759842%2C31077970%2C42532403%2C44795922%2C31077997%2C44803793&oid=2&pvsid=489983367999505&tmod=739913620&uas=0&nvt=2&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C360%2C0%2C360%2C664%2C360%2C664&vis=1&rsz=%7C%7CoeEbr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&ifi=4&uci=a!4&btvi=2&fsb=1&xpc=GnRWqV5iHr&p=https%3A//humvatannews.com&dtd=1927

थेलेसिमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें छोटे छोटे मासूम बच्चों को दर्द से गुजरना पड़ता है, हम बस उनके दर्द को तकलीफ को कम करना चाहते है उनको एक नई और सुनहरी सुबह देना चाहते है। फाउंडेशन हर साल रौनके जहां पैगंबर मोहम्मद साहब के ईद मिलाद उन नबी के मौके पर इस कार्यक्रम को करती है और अब तक लगभग 5500 यूनिट ब्लड थेलेसिमिया से पीड़ित बच्चों तक फाउंडेशन ने पोंहचाने का काम किया है।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक जनाब फैसल रिजवी साहब का कहना है कि यह रक्त दान शिविर कार्यक्रम किसी एक मजहब का नही बल्कि सभी के लिए है जो कोई भी इन मासूम बच्चों के लिए आगे आना चाहता है वो यहां आ सकता है और इन थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों को अपना रक्त दान कर सकता है। मेरी आप सभी से अपील है की आप ज्यादा से ज्यादा तादाद में आए और इस शिविर में हिस्सा लें।
यह रक्त दान शिविर 22 तारीख को रायगढ़ में तथा 24 को बिलासपुर , जगदलपुर, दुर्ग और रायपुर में एक साथ किया जायेगा। इस शिविर को सफल बनाने आर्शीवाद ब्लड बैंक का भी विशेष सहयोग मिल रहा है।
रक्त दान शिविर को प्रदेश स्तर पर तैयार करने रायपुर संभाग प्रभारी जनाब गाज़ी अहमद रज़ा, संभाग अध्यक्ष शाज़ी राशिद, संभाग उपाध्यक्ष व समन्वयक शाहबान खान, रायपुर जिला अध्यक्ष शाहबाज खान, बिलासपुर संभाग प्रभारी ज़ुबेर खान, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष राहुल मुगल, सह प्रभारी रियाज़ अशरफी साहब, जनाब आसिफ अशरफी साहब, अयाज़ अहमद आज़म मिर्जा, रायगढ़ सचिव अतहर हुसैन साहब, जगदलपुर संरक्षक हाजी वसीम रिजवी साहब, अध्यक्ष फिरोज नवाब साहब, सचिव साकिब खान साहब, दुर्ग अध्यक्ष अय्यूब साहब तथा इनकी टीम का मुख्य योगदान रहा है।
