हार के भय से बौखलाई भाजपा – राहुल तिवारी

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur chattisgarh

घर बैठे कांग्रेसियों के खिलाफ झूठी और बेबुनियाद कार्रवाई किया जाना षड़यंत्र का हिस्सा है
हार के भय से बौखलाई भाजपा नेता – राहुल तिवारी
राजनांदगांव से मुजम्मिल खान की रिपोर्ट
राजनांदगांव ख़बर 36 गढ़ न्यूज निर्वाचन कार्य मे निगरानी के लिए जुटी उड़नदस्ता की छुरिया में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन के निवास स्थान पर की गई कार्रवाई पर प्रवक्ता राहुल तिवारी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि – घर में बैठे कांग्रेसियों के खिलाफ झूठी और बेबुनियाद कार्रवाई किया जाना षड़यंत्र का हिस्सा है। मालूम पड़ता है कि, भाजपा लोकसभा चुनाव में हार के भय से बौखलाई हुई है और इसके चलते ही निर्वाचन में लगे प्रशासनिक मशीनरी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे तहसीलदार छुरिया विजय कोठारी एवं मुकेश पड़वार और पुलिस की टीम सहित कैमरामैन अचानक ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन के निवास पहुंचे थे। यहां चल रही अनौपचारिक बातचीत को उड़नदस्ता ने राजनीतिक बैठक बताते हुए इसके लिए अनुमति न लिए जाने का आरोप लगाया है।
उड़नदस्ता की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए तिवारी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के निवास में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चुनाव की रणनीति बनाते हुए बैठे थे और घर में उड़नदस्ता का टीम पहुंचकर परमिशन की बात करना और पंचनामा बनाना बहुत ही गलत है। पंचनामा बनाने आए तहसीलदार सहित उड़नदस्ता टीम का यह कहना कि हमे ऊपर से निर्देश हैं… बहुत सारे सवालिया निशान खड़े करता है। आखिर ऊपर वाले कौन हैं और घर में बैठे कांग्रेसियों के ऊपर परमिशन की बात करना पंचनामा बनाना यह किस तरह की राजनीति की ओर इंगित कर रहा है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है। लोकसभा चुनाव में हार के भय से भाजपा बौखलाई हुई है और भाजपा द्वारा सत्ता सरकार का दुरुपयोग करना आम बात है। लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता निडर और मजबूत है वह इस तरह की कार्यवाहियों से घबराने वाला नहीं है।