रायपुर

छोटा बिजनेस छोटा कर्ज 100 का सदस्यता शेयर ले,समिति से जुड़े

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

छोटे मोटे कारोबारी या सभी समाज आम लोग जिन्हे 50 हजार से एक लाख तक का कर्ज अपने बिजनेस और दीगर खर्च के लिए दरकार हो तो इस सोसायटी का मेंबर बन कर फायदा हासिल कर सकता है इसके लिए एक शेयर 100/का लेना होगा समिति के मेंबरशिप के लिए 100 और 50/ दान की रकम कुल 250/देकर किसी सदस्य के मार्फत से या केजीएन मार्केट छोटा मुस्लिम हाल सलेम स्कूल के सामने स्थित ऑफिस में जाकर अपने आधार और पैन कार्ड एवं एक फोटो लेकर जमा कर समिति के मेंबर बन सकते हैं।
दिए गए कर्ज में सर्विस चार्ज लिया जाएगा जो बैंक के ब्याज से बहुत कम होगा। ये कर्ज बगैर ब्याज के समिति के सदस्यो को सर्विस चार्ज के साथ उनकी छोटी मोटी जरूरत के मुताबिक और छोटे बिजनेस के लिए दिया जाएगा सदस्यता और शेयर लेने के तीन माह बाद कर्ज दिया जाएगा ।इसके लिए पहले मेंबर बने ।
रायपुर। सुविधा साख सहकारी समिति मर्यादित के कार्यालय का इफ्तेताह/उद्घाटन पंकज शर्मा अध्यक्ष जिला केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा अन्य विशिष्ठ अतिथियों स्वरूप चंद जैन, कुलदीप जुनेजा, उसामा खान,शोएब अहमद खान, शकील साजिद, कारी ईमरान अशरफी, सरदार मंजीत सिंह हूरा,मो ताहिर, शकील मीराजी,सैय्यद फैसल रिज़वी,मो सिराज अध्यक्ष ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, समिति के अध्यक्ष शफीक अहमद मद्रासी, सचिव आबिद सूर्या और समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया।
सहकारी बैंक और समिति से जुड़े हुए प्रतिष्ठित लोग एवं समाज के सभी वर्ग और तबके के लोगो को इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु निमंत्रण भेजा गया था जिसमे काफी तादात में लोग शामिल हुए। समिति के अध्यक्ष शफीक अहमद ने कहा कि ऐसी संस्था देश के अन्य जगहों में भी चल रही है उनसे मिलने के बाद रायपुर में समिति बनाया गया

Back to top button
error: Content is protected !!