ग्रामवासीयों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए किया जागरूक,ग्राम पंचायत में नल पंप,नाली, सड़क,तालाब घाट,की सफाई
(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर
राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी का स्लोगन था कि स्वच्छता ही सेवा है आप स्वच्छ तो सब स्वच्छ
लाल बहादुर शास्त्री कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बलौदा जिला जांजगीर चांपा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के गोद ग्राम उड़ांगी विकासखंड मस्तूरी
लाल बहादुर महाविद्यालय बलौदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से साफ़ सफाई अभियान चलाया गया, जिसमे ग्राम के सभी वर्ग के नागरिक बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला, और महाविद्यालय के ग्राम्य छात्र छात्राएं, रासेयो से छात्र छात्राएं सामिल हुए और ग्राम वासी को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया, ग्राम में नल पंप, नाली, सड़क किनारे, तालाब घाट, की सफाई ग्राम के नागरिकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,और रासेयो के छात्र छात्राओं और कार्यक्रम अधिकारी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया, उड़ांगी ग्राम के लोगो में स्वच्छता को ले कर बहुत ही उत्साह थे सभी ने सहयोग किया,
ग्राम के सरपंच, रोजगार सहायक, पंच गढ़ भी सहयोग किए, वही महाविद्यालय के रासेयो के शिविर संचालक नीलकंठ यादव ने अपने अंदाज में स्लोगन और नारा द्वारा ग्राम वासी को इस तरह जागरूक किए–
मेरा गांव साफ हो।
इसमें हम सब का हाथ हो।
स्वच्छता का दीप जलाए।
चारो ओर उजियाला फैलाएंगे।।
सभी रोगों की एक दवाई।
गांव में रखो साफ सफाई