सीपत

छात्राओं ने शिक्षा से अपने भविष्य तय करते हैं:- दिलीप लहरिया

हाई स्कूल कुकदा का विधिवत शुभारम्भ किया गया और 9 वी कक्षा की नव प्रवेशित छात्राओ को अतिथियों द्वारा तिलक व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया

हाई स्कूल उन्नयन ग्राम पंचायत कुकदा समारोह में पहुंचे अतिथि


सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीपत के कालेज ग्राउंड में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कुकदा में हाई स्कूल की घोषणा किए गए जहां 6 अक्टूबर को दोपहर हाई स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में मस्तूरी विधानसभा के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया जी, साथ में अतिविशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र धीवर जी उपाध्यक्ष,मछुआ कल्याण बोर्ड छ.ग. शासन सहित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती चित्रों में माला चढ़ाएं व दीप प्रज्ज्वलित कर छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए लहरिया ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे हर जंग जीती जाती है शिक्षा से ही छात्राओं को अपने भविष्य तय करने में सफल होते हैं शिक्षा है तो तरक्की हैं इस उद्घाटन समारोह में सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सरकार के इस कदम की सराहना की जंहा कार्यकर्ताओं ने भूपेश है तो भरोसा है का नारा लगाते रहे इस दौरान वीरेंद्र कुमार लैहर्षण अध्यक्ष, राजीव युवा मितान क्लब कुकदा) डॉ. संतोष पाटनवार पूर्व सरपंच कुकदा). अध्यक्षता :- श्रीमती रमतिया ब्यास पटेल सरपंच ग्राम पंचायत कुकदा), रामस्वरूप लैहर्षण अध्यक्ष, शाला समिति कुकदा), प्रमोद जायसवाल अध्यक्ष ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी सीपत), बुटन पाटनवार,रोशन जायसवाल, महेन्द्र कश्यप उपाध्यक्ष सरपंच संघ बनियाडीह सीपत),श्रीमती सुकमत देवी लैहर्षण (अध्यक्ष, सेवादल कांग्रेस मस्तूरी), नंद कुमार साहू, रामेश्वर धीवर, पुष्पेंद्र महंत, ब्यास नारायण पटेल, सतीश पाण्डेय, गोविंदा टंडन, छांगन कानगो, भूपेंद्र लैहर्षण, कु. सुजाता सिंह, कु.आरती साहू विकाशखंड शिक्षा अधिकारी टंडन सर जी, बसंत जायसवाल संकुल समन्वयक खम्हरिया), सोहन राज प्रधानपाठक पूर्व मा. शाला कुकदा) परमेश्वर मरकाम,प्रधानपाठक प्रा.शाला कुकदा) शिक्षक रामस्नेही भवानी, देव नारायण पटेल,सत्यनारयण राठौर, बजरंग बरेठ, शिक्षिका श्रीमती रानी साहू, श्रीमती ममता शर्मा, राकेश कुमार लैहर्षण, भाभा धाविड,अविनाश लैहर्षण, विकास कुमार पत्रवानी, संतोष कुमार, विनोद कुमार यादव, श्याम सुंदर कैवर्त, मोहन पटेल, दुर्गेश लैहर्षण, दुर्गेश कुमार, ऋषि कुमार घोंसले, कपिल लैहर्षण,अर्जुन गन्धर्व,दिलीप गेंदले, शिवरात्रि कुमार पत्रवानी,सम्मत दास,मोहर अली, दिन मोहम्मद, बरकत अली,समस्त ग्रामवासी, समस्त शाला परिवार, छात्र- छात्राएं, युवा, महिला,बुजुर्गों की उपस्थिति में अति उत्साह के साथ हाई स्कूल का विधिवत शुभारम्भ किया गया और 9 वी कक्षा की नव प्रवेशित छात्राओ को तिलक,माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया

Back to top button
error: Content is protected !!