बिलासपुर

जिला पंचायत सीईओ ने ली आयुष विभाग की समीक्षा बैठक

समाचार
*जिला पंचायत सीईओ ने ली आयुष विभाग की समीक्षा बैठक

Mohammad Nazir Hussain
बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 17 जून 2024/

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरपी चौहान की अध्यक्षता में सीएमएचओ कार्यालय परिसर में आयुर्वेद विभाग बिलासपुर एवं मुंगेली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीईओ श्री चौहान ने चिकित्सकों से उनके कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में कार्यालय आने के निर्देश दिए। उन्होंने जन सामान्य को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने कहा। साथ ही विजन डाक्यूमेंट का कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। बैठक में डाॅ. अनिल सोनी ने विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक संस्था में पर्याप्त मात्रा में औषधि उपलब्ध करा दी गई है। वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभाग के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं बिलासपुर और मुंगेली जिले के सभी आयुष चिकित्सक उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!