बिलासपुर

जेल में निरूद्ध महिला एवं बच्चों के लिए कार्य करने की इच्छा:- हमीदा सिद्दीकी

Mohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar

समाचार

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज :- मैं पेशे से अधिवक्ता तथा वर्तमान में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में उप महाधिवक्ता के रूप में कार्यरत हूं जेल में निरूद्ध महिला एवं बच्चों के लिए कार्य करने की इच्छा मुझे काफी समय से थी वहीं रोटरी क्लब कि अध्यक्ष बनने पर मुझे इस पर कार्य योजना बनाने और कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसका परिणाम प्रोजेक्ट खुशी के रूप में आज मूर्तरूप ले रहा है। जेल के अंदर कार्य करने के लिए इसमें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

हामिदा सिद्दीकी
अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर


महाधिवक्ता कार्यालय में भरती के लिए आवेदन 19 मई तक
बिलासपुर, 05 मई 2023/महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में सीधी भरती के रिक्त 13 पदों पर भरती के लिए 19 मई 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। रिक्त पदों में अंग्रेजी शीघ्रलेखक के 3 पद एवं सहायक वर्ग 3 के 10 पद शामिल हैं। पात्र अभ्यार्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, कोरियर अथवा व्यक्तिगत रूप से अंतिम तिथि तक जमा कर सकते हैं। नियमानुसार आरक्षण नियमों का पालन करते हुए भरती की कार्रवाई की जायेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!