नई दिल्ली

भारत 3 दिसंबर को आएंगे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे, कहां कब होगी वोटिंग? जानें

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में आज से आचार संहिता लागू, दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव 2023

भारत 3 दिसंबर को आएंगे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे, कहां कब होगी वोटिंग? जानें

नई दिल्ली(मोहम्मद नज़ीर हुसैन): चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. मध्यप्रदेश में अभी बीजेपी सत्ता पर काबिज है, तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है. तो वहीं, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है कहां कब होगी वोटिंग, नतीजे कब? राज्य वोटिंग कितनी सीटें मिजोरम 7 नवंबर 40 सीटें मध्यप्रदेश 17 नवंबर 230 सीटें छत्तीसगढ़ 7 और 17 नवंबर 90 सीटें राजस्थान 23 नवंबर 200 सीटें तेलंगाना 30 नवंबर 119 सीटें

सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे

छत्तीसगढ़ में आज से आचार संहिता लागू, दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव 2023

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ में दो फेज में वोट डाले जाएंगे. सूबे में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को मतगणना के बाद आएंगे. सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), दोनों ही पार्टियां अगले पांच साल तक सरकार चलाने का जनादेश प्राप्त करने के लिए पहले से ही चुनावी मोड में हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भरोसे की सरकार अभियान चला रही है तो वहीं बीजेपी ने भी परिवर्तन यात्राओं के जरिए माहौल बनाने की कवायद की है कांग्रेस की पहली लिस्ट शाम को, दिल्ली में मंत्रणा कर रहे वरिष्ठ नेता बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभाएं हो रही हैं, पार्टी के उम्मीदवारों की एक सूची भी जारी हो चुकी है. वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने के मामले में थोड़ा पीछे नजर आ रही है. कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व की जगह सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रही है

पहले चरण में नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर मतदान 7 नवंबर को होगा नामांकन का अंतिम दिन: पहला चरण: 20 अक्टूबर दूसरा चरण: 30 अक्टूबर नाम वापसी का अंतिम दिन पहला चरण: 23 अक्टूबर दूसरा चरण: 2 नवंबर मतदान की तारीख पहला चरण: 7 नवंबर दूसरा चरण: 17 नवंबर मतगणना की तारीख 3 दिसंबर

Back to top button
error: Content is protected !!