लुतरा शरीफ बिलासपुर

हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का 65 वा सालाना उर्स का परचम कुशाई के साथ हुआ आगाज़

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का 65 वा सालाना उर्स का परचम कुशाई के साथ हुआ आगाज़ 

________________________________

लुतरा शरीफ बिलासपुर

 शंहेशाहे छत्तीसगढ़ के नाम से मशहूर सुफी संत हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह लुतरा शरीफ का पांच दिवसीय 65 वां सालाना उर्स मुबारक के पहले दिन दरगाह के सामने सदभावना का प्रतीक चादर पेश कर देश प्रदेश के खुशहाली अमन चैन की दुआ मांगी गई जंहा आज परचम कुशाई के साथ उर्स का आगाज़ किया गया साथ ही हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के 1 से 5 नवम्बर 2023 के सालाना उर्स का आगाज परचम कुशाई से किया गया  65 वां सालाना उर्स में दूर दूर से आऐ हुए जायरिन वहीं प्रसिद्ध लुतरा शरीफ बाबा के दरगाह से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता,ऐसी मान्यता है कि बाबा के मजार में मत्था टेकने वालो की मनौतिया अवश्य पूरी होती है सभी धर्मो के अनुयायी यहाँ आकर अपनी मनौतिया के लिए चादर चढ़ाते है इस कारण यह लुतरा शरीफ अंचल में आस्था के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है

शाही संदल चादर लेकर पहुंचे दादी अम्मा दरगाह

सालाना उर्स के पहले दिन बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरबार से शाही संदल चादर लेकर पहुंचे दादी अम्मा के दरबार में जंहा जुलुस के शक्ल में निकाली गई संदल चादर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जंहा दादी अम्मा साहिबा का महीना उर्स रहा

 

@ कचरों के ढेर में सैकड़ों दुकानदार लगाने पर मजबूर, साफ-सफाई सिर्फ नाम के

हर साल की तरह इस साल भी दुकान मेला लगाया जाता है जंहा साफ़ सफाई व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया गया है वहीं दूसरी ओर सैकड़ों दुकानदार कचरों पर दुकान लगाने पर मजबूर हैं वहीं बाबा सैयद इंसान अली शाह के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दरगाह पिछे शुद्ध शाकाहारी लंगर भोजन की व्यवस्था इंतेजाम दरगाह कमेटी द्वारा किया गया है सालाना उर्स के पहले दिन जायरीनों का आना शुरू हो गया

Back to top button
error: Content is protected !!