बिलासपुर

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनपुर पर गुंडा गर्दी और उगाही का आरोप

Junaid khan-journalist khabar 36garh



खबर 36 गढ़ न्यूज बिलासपुर थाना रतनपुर क्षेत्र मे गुंडागर्दी कर उगाही करने के आरोपी को बचाने थाना प्रभारी पर दबाव बनाने का आरोप ब्लाक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (शहर) के अध्यक्ष रमेश सूर्या पर पीड़ित महिला के पति ने लगाया है। जबरदस्ती झूठे मामले में भी फंसा देने की धमकी का भी आरोप लगाकर पीड़िता के पति ने जांच कर कार्रवाई करने की गुहार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से लगाई है। रेस्ट हाऊस कालोनी रतनपुर निवासी अय्यूब मेमन ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी पत्नी अनिशा बेगम से ब्लेकमेलिंग कर डेढ़ लाख रुपए की मांग करने वाले दामोदर सिंह क्षत्रीय व दो अन्य को ब्लॉक अध्यक्ष रतनपुर शहर रमेश सूर्या का संरक्षण है। आरोपी गुंडागर्दी कर रकम उगाही कर रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्ष सूर्या के साथ कांग्रेस पार्टी काम करता था । उनके व्यवहार एवं कार्यप्रणाली से असतुष्ट होकर काम करने से मना किया तो षणयंत्र पूर्वक ब्लेकमेलिंग कराया जा रहा है । मेरी पत्नी की शिकायत पर थाना प्रभारी ने बुलाकर बयान लिया है, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्या दबाव बना रहा था अय्यूब का आरोप है कि उनके कहने पर थाना प्रभारी उन्हें डांट रहा था बोले मामले में कुछ कार्यवाही नहीं होगा। अपना बयान दर्ज कराओ।अय्यूब ने मामले की निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही करने की मांग की है क्या है मा म ला
रेस्ट हाउस कालोनी रतनपुर निवासी अनिशा पति अय्यूब निवासी ने रतनपुर वार्ड नंबर 06 निवासी बुधा बाई पिता भंगीराम की आबादी भूमि / मकान को तीन लाख रुपये में खरीदा है। इसकी 16 नवम्बर 2022 को बिलासपुर पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री भी कराई है। अनिशा का आरोप है कि भेड़ीमुड़ा रतनपुर निवासी दामोदर सिंह ने धमका कर डेढ़ लाख रुपए की मांग करने लगा और जमीन का कब्जा नहीं देने की की बात कही। जमुना प्रसाद माथुर और पति एक दिन घर पर थे तो उसी समय दामोदर सिंह ने घर आया डर कर एक लाख रुपए दे दी। इस घटना की शिकायत 13 अप्रैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय और 14 अप्रैल को रतनपुर थाना में आ कर कार्रवाई की मांग की गई थी

Back to top button
error: Content is protected !!