सीपत

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर लिया गया संकल्प

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर लिया गया संकल्प
सीपत :- वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में 17 नवम्बर 2013 को 70 विधानसभा में मतदान होना है । शत प्रतिशत मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके मतदाताओं को जागरूक करने बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अभियान ‘शत प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभियान’ के तहत शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संकल्प लिया गया साथ ही ग्रामवासियों को भी जागरूक किया गया लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इसे सफल बनायें कोई भी इस महापर्व से अछूता नहीं होना चाहिए । इस अवसर पर प्रधानपाठक बसंत जायसवाल, द्वय शिक्षक चरण दास महंत, श्रीमती चंद्रिका मिरी, द्वय शिक्षा मित्र कु. राधिका साहू और श्रीमती पूर्णिमा बाई , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लवली लैहर्षण, परदेशी राम धनुहार, सीताराम धनुहार, सरोज धनुहार उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!