स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने का महासंकल्प लिया गया

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने का महासंकल्प लिया गया
सीपत – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर मतदान जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीपत मे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने का महासंकल्प लिया गया जिसमें हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं की हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षण्ण रखते हुए निभीँक होकर धर्म जाति समुदाय भाषा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना 17 नबंवर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे की शपथ ली गई जिसमें डाक्टर अनिल कुमार खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना कश्यप आयुष भूपेन्द्र देवागंन बी.पी.एम. संजय सिंह मधुकर बी.ए.एम.राधेश्याम सुर्यवंशी बी.डी.एम. कमलकांत तिवारी मानसी महिलागें ग्रामीण सहायक चिकित्सा अधिकारी रघुवीर तिवारी सुपरवाइजर डी.आर.यादव नेत्र सहायक श्रीमती ए.मोरखे विजय गुप्ता श्याम पटेल आर.एच. ओ. मधुलता पाटनवार कौशल्या साहू हिरामती पाटनवार बृहस्पति साहू बहोरन खरे सरोज यादव मितानिन प्रशिक्षिका एवं हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम व स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के द्वारा शपथ ली गई
