बिलासपुर
हैलिकॉप्टर में सीएम भूपेश के साथ उड़े अभय,चिंत्रकात,की राजनीतिक चर्चाए


बिलासपुर:- प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल बुधवार को मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के चिल्हाटी में आयोजित चुनावी आमसभा के पश्चात मस्तूरी क्षेत्र के कांग्रेस नेता चित्रकांत श्रीवास एवं अभय नारायण राय को अपने साथ चिल्हाटी से हैलिकॉप्टर में लेकर उड़े और जिले के विधानसभा क्षेत्रों की राजनीतिक विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई