हवाई सुविधा पर चल रहे महा धरने का होगा विस्तार

बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) ख़बर 36 गढ़ न्यूज
जनसंघर्ष समिति के साथी बिलासपुर से लगे दूसरे जिले के नागरिकों के साथ मिलकर करेंगे धरने का विस्तार
बिलासपुर
हवाई सुविधा के लिये चल रहे महाधरने का होगा विस्तारसमिति के साथी बिलासपुर से लगे दूसरे जिले के नागरिकों के साथ मिलकर करेंगे धरने का विस्तार
बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के महाधरना आंदोलन आज भी जारी रहा। आज के धरने में समिति के साथियों ने इस बात को लेकर चर्चा की अब हवाई सुविधा के धरने का विस्तार बिलासपुर से लगे अन्य जिलों में भी किया जाना चाहिए।
जैसे जांजगीर-चांपा, कोरबा, गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही, मुंगेली, अंबिकापुर, रायगढ़, सक्ती आदि ऐसे जिले जो बिलासपुर से रायपुर की अपेक्षा पास पड़ते हैं और इन जिलों में रहने वाले नागरिक को बिलासपुर से उड़ान लेना काफी सस्ता पड़ेगा। साथ ही आने जाने में उन्हें रायपुर की अपेक्षा तकरीबन 150 किमी. पास पड़ेगा। पहले भी यहां के नागरिक हवाई सुविधा के महाधरने को अपना समर्थन देने बिलासपुर के राघवेंद्र हाल स्थित धरना स्थल पर आ चुके हैं और इन सभी जिलों के नागरिकों का इस धरने को पूर्ण समर्थन प्राप्त है। परंतु हवाई सुविधा के विस्तार में हो रही देरी को देखते हुए समिति के सदस्यों ने यह तय किया है कि वे दूसरे जिलों के नागरिकों के साथ उन्हीं के जिलों में धरना देंगे। साथ ही सभी के साथ विचार विमर्श कर आगे धरने की रूपेरेखा तैयार की जायेगी।
आज के धरने में योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी भूमिका का निर्वहीन पूरी ईमानदारी से नहीं कर रही है, नहीं तो अभी तक जो सेना की कब्जे वाली जमीन है वह कब की बिलासपुर एयरपोर्ट को मिल जाती। नाईट लेंडिंग का कार्य जल्द प्रारंभ होने वाला है ये बहुत खुशी की बात है क्योंकि आज की स्थिति में नाईट लेंडिंग नहीं होने के कारण कई बार विमान बिलासपुर एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाता जिसके कारण यात्रियों को काफी असुविधा उठानी पड़ती है, इसलिए मैं माननीय उड्डयन मंत्री से यह आग्रह करता हूं कि बिलासपुर एयरपोर्ट को जल्द से जल्द एक पूर्ण विकसित एयरपोर्ट बनाया जाये।
आज के धरने में आगमन के क्रम से बद्री यादव, देवेंद्र सिंह, विजय वर्मा, रशीद बक्श, दीपा कश्यप, अनिल गुलहरे, ओम प्रकाश, मनोज श्रीवास, पप्पू पिल्ले, राघवेंर्द सिंह, राकेश शर्मा, अकील अली, केशव गोरख, नरेश यादव, रणजीत सिंह, संतकुमार नेताम, मोहन जायसवाल, राकेश केशरी, चंद्रप्रकाश जायसवाल, नवीन वर्मा, सुशांत शुक्ला, मधु नायडू आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे।