कोनी अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी एक आरोपी समेत नबालिग गिरफ़्तार

ByMohammad Nazir Husain chif editor
Junaid khan journalist khabar 36garh News
बिलासपुर:- कोनी थाना क्षेत्र अंतरगत 2 माई की सुबह तुर्कीडि पुल के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली थी जिसके गले में एक गमछा लिपटा हुआ था जंहा उसके शरीर में चोट के निशान देख मामले में हत्या का प्रतीत हुआ इस पर कोनी पुलिस जांच में जुट गई इसी दौरन मृतक युवक की पहचान अमित कुमार 20 वर्ष पिता राम दुलारी सूर्यवंशी निवासी निपनिया थाना सीपत के रूप में की गई जो गतौरी में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था मामले में पुलिस को परिवार से की गई पूछ्ताछ में संदेहियों के बारे में जानकरी हुई जिसके बाद पुलिस ने सभी संदेहियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की इस दौरन अlरोपी राजकुमार सूर्यवंशी उर्फ पिंटू पिता का खमहन लाल सूर्यवंशी 30 वर्ष की निवासी गतौरी ने एक नबालिक साथी के साथ हत्या को अंजाम देने की बात कबुल की उसने बताया कि उसके बेटे मानस सूर्यवंशी 5 वर्ष की मृत्यु मई 2022 मे घर में फासी लगाने से हुई थी बेटे की मृत्यु के संबंध में मृत्क अमित कुमार सूर्यवंशी को जानकरी थी पर उसे घटना के संबंधों में नहीं बताया इस बात को लेकर राजकुमार के मन में मृतक अमित कुमार सूर्यवंशी के प्रति रंजीश की भावना थी ईस कारण आरोपी राजकुमार मृतक अमित कुमार सूर्यवंशी को जान से मारने का इरादा कर लिया था उसने बताया की घटने की रात मृतक अमित कुमार सूर्यवंशी गांव के छोटे तालाब के पास अपने मित्र नाबालिग बालक के साथ बैठा था जिसके साथ आरोपी राजकुमार सूर्यवंशी ग्राम सेमरताल जाकर एक साथ शराब पीए उसके बाद नाबालिग बालक के स्कूटी क्रमांक सीजी 10 EM 3702 में बैठकर गतौरी गांव के मरघट के पास गए वहां पर आरोपी राजकुमार सूर्यवंशी और मृतक अमित कुमार सूर्यवंशी के मध्यम आरोपी के बेटों के पूर्व में हुए हत्या के संबंधों में जानकारी नहीं दिए जाने की बात को लेकर विवाद हो गया इसी दौरान राजकुमार सूर्यवंशी मृतक अमित कुमार सूर्यवंशी के गले में लिपटे उसी के सफेद रंग के गमछे से गले को अपने दोनो हाथ से कसकर दबा दिया जिसे अमित कुमार सूर्यवंशी के मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद सबूत छुपाने एव गुमराह करने के उद्देश्य से आरोपी राजकुमार सूर्यवंशी ने अपने अन्य साथी नबालिग बालक के साथ मिलकर स्कूटी क्रमांक सीजी 10 EM 3702 में मृतक के शव को लेकर सेंदरी कडकनाथ मार्ग दुकान के सामने बिजली खम्बा झाड़ी में फेकना बताया प्रकरन मे आरोपी नबालिग बालक के कब्जे से घटना में प्रयोग स्कूटी एवं घटना में पहने हुए कपड़े भी जप्त कर राज कुमार सूर्यवंशी और पिंटू एव नबालिग बालक के विरुद्ध धारा 302 201 34 भादवि के तहत न्याय हीरासत में जेल भेज दिया है