बिलासपुर

बिलासपुर विधायक शैलेश व जिला सभापति गौरहा पहुंचे दरगाह चढ़ाई चादर, मांगी अमन चैन खुशहाली की दुआ

सीपत तहसील के अतिरिक्त तहसीलदार राहुल कौशिक ने अतिथियों को निशान ए-लुतरा से सम्मानित किया

लुतरा शरीफ ख़बर 36 गढ़

लुतरा शरीफ स्थित सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के 5 दिवसीय 64 वां सालाना उर्स के चौथे दिन बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय व जिला पंचायत सभापति श्री अंकित गौरहा ने दरगाह में चादर चढ़ाई और प्रदेश के अमन व चैन की दुआ मांगी इस दौरान दरगाह इंतेजामिया कमेटी की ओर से सीपत के अतिरिक्त तहसीलदार राहुल कौशिक ने निशान ए-लुतरा से सम्मानित किया। इससे पहले परम्परागत तरीके से दरगाह के खादिमो ने अतिथियों का

दस्तारबंदी कर स्वागत किया। इस दौरान सुदेश दुबे, चंद्रप्रदीप बाजपई व खादीम बड़ी संख्या में मौजूद रहें

Back to top button
error: Content is protected !!