बिलासपुर

सहकारी बैंक करगीरोड़ कोटा का पर्यवेक्षक हुआं निलंबित,किसानों से मांग रहा बोनस राशि निकलने कमीशन

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) रायपुर

बिलासपुर जिले के शाखा प्रबंधकों,धान ख़रीदीं केंद्रों के द्वारा अधिकतर छोटे छोटे किसानों से इस तरह के उगाही की बात,नाम नहीं छापने के शर्तों पर बताया

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- बिलासपुर जिले के करगीरोड़ कोटा सहकारी बैंक के पर्यवेक्षक को किया गया निलंबित मांग कर रहा था किसानों से बोनस राशि निकलने पर कमीशन वहीं खाताधारक दादूराम पिता बिपत सिंह ग्राम नगपुरा से बोनस की राशि 2014-15/2015-16 को राशि आहरण में कमीशन लिए जाने व दयाराम साहू एवं श्री दीप कुमार पांडेय से अभद्र व्यवहार किये जाने की शिकायत के संबंध प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर जिला बिलासपुर के निर्देशानुसार सहायक नोडल अधिकारी बिलासपुर से प्रतिवेदन चाहा गया सहायक नोडल अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में शिकायत प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होने के आधार पर हरीश कुमार वर्मा प्रर्यवेक्षक (प्रभारी शाखा प्रबंधक) शाखा करगी रोड़ को बैंक कर्मचारी सेवा (नियोजन,निबंधन और उनकी कार्यस्थिति) नियम 1982 के नियम क्रमांक 60- तीन (3) के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाता है श्री हरीश कुमार वर्मा अपना समस्त प्रभार श्री शरद कुमार कौशिक सहायक लेखपाल को सौंपे

Back to top button
error: Content is protected !!