Uncategorized

फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से ठगी करने वाले आरोपी पति,पत्नी एवं ठगी करने में साथ देने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से रकम निकाल पर ठगी करने वाले आरोपी पति,पत्नी एवं ठगी करने में साथ देने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ़्तार , चांपा पुलिस की कार्यवाही …



मोहम्मद जुनैद खान ( CRIME EDITOR ) – जांजगीर चांपा : फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से रकम निकाल पर ठगी करने वाले आरोपी पति,पत्नी एवं ठगी करने में साथ देने वाली अारोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ़्तार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया आशा बाई चौहान उम्र 32 साल निवासी कोसमंदा थाना चांपा द्वारा दिनांक 08.01.24 को रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके बैंक ऑफ इंडिया ग्राम कोसमंदा में शाखा से  आरोपीगणों के द्वारा एक राय होकर अलग अलग किस्तों से कुल 2,55,000/रुपए को निकल कर धोखाधड़ी कर  फर्जी तरीके से आहरण कर पैसा लिया है की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 30/24 धारा 419, 420, 467,468,417,120 बी, 34 भादवी कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के आरोपी राजकुमार चौहान, आशा देवी चौहान एवम उतरा बाई चौहान सभी निवासी कोसमंदा को चांपा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर  एक साथ मिलकर प्रार्थिया के बैंक पास बुक में फोटो चस्पा कर, फर्जी हस्ताक्षर कर अलग अलग किस्तों में बैंक जाकर पैसा निकालना बताए जाने तथा आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08.01.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे  निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा, उनि बी एस डहरिया, सउनि टी आर जांगड़े, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जयसवाल, महिला आरक्षक सकुंतला नेताम, गौरीशंकर राय एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!