बिलासपुर

नव वर्ष की सौगात बच्चों के चेहरे में आई मुस्कान

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

नव वर्ष की सौगात बच्चों के चेहरे में आई मुस्कान

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज

केवल डिजाइनर नक्शों के निर्माता ही नहीं मानवीय संवेदनाओं के संवाहक है आज के युवा आर्किटेक्ट  सतराम जेठमलानी उपरोक्त आदर्श विचार सुदूर वनाच्छादित ग्राम महिमाड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं और उपस्थित पालक गण के बीच व्यक्त करते हुए सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के संयोजक सतराम जेठमलानी ने कहा, कि आज के उच्च शिक्षित युवाओं में मानवीय संवेदनाओं का संचार भारत के उज्जवल भविष्य व सनातनी सभ्यता संस्कृति के प्रचार प्रसार का परिचायक है बिलासपुर आर्किटेक्ट एसोसियेशन की ओर से मुख्य अतिथि युवा आर्किटेक्ट विवेक यादव द्वारा विद्या दायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात् पधारे हुए विशिष्ट अतिथि गण मोहनीश आनद आकाश यादव राहुल भट्टाचार्य,जय जेठमलानी,पूनम यादव,दित्या यादव,वैभव तंबोली,मणिशंकर दुबे तथा गोप ठाकुर द्वारा शालेय छात्र छात्राओं में चाकलेट बिस्किट,स्वेटर आंगन बाड़ी के बच्चो के बीच खिलौने,युवा बालिकाओं में सेनेटरी नेपकिन तथा वृद्ध ग्रामीणों में कंवल व अन्य कपड़ो का वितरण कर सर्वाधिक प्राप्तांक वाले छात्रा की माता जी को और सर्वाधिक उपस्थिति वाले बालक के बुजुर्ग दादा जी को तथा शाला में भोजन बनाने वाली रसोइया,शाला के अनुशासन प्रिय शिक्षक का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया । संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा द्वारा संस्था के सहयोगियों इंदर गुरबानी,सोनू पाहुजा,रागिनी पंजवानी,सुनील तोलानी के साथ साथ कार्यक्रम संयोजित करने वाले लोक प्रिय शिक्षक चरण दास महंत, कार्यक्रम संचालक बसंत जायसवाल,प्रधान पाठक बसंत देवांगन,शिक्षिका चंद्रिका मिरी, शैक्षणिक समन्वयक भरत वरकडे, रोहित पाटनवार, महेन्द्र सूर्यवंशी,शिक्षा मित्र राधिका साहू व पूर्णिमा सूर्यवंशी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!