बिलासपुर

यातायात पुलिस ने 207 वाहनों पर की कार्यवाही 1,28,200 का कटा चलान, ट्रैफिक डीएसपी के निर्देश पर मोडिफाई साइलेंसर,बिना नंबर वाहन पर कार्यवाही

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

बिलासपुर यातायात पुलिस ने 207 वाहनों पर की कार्यवाही 1,28,200 का कटा चलान,ट्रैफिक डीएसपी के निर्देश पर मोडिफाई साइलेंसर, बिना नंबर वाहन पर कार्यवाही …


मोहम्मद जुनैद खान ( बिलासपुर ) : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के आदेश के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक, यातायात बिलासपुर द्वारा शहर यातायात व्यवस्था प्रबंध के मद्देनजर यातायात के समस्त अधिकारियों, पेट्रोलिंग को मोडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहनों पर अधिक से अधिक कार्यवाही, नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर कार्यवाही, नो पार्किंग एवम बिना नंबर वाहन पर विशेष कार्यवाही के साथ निरंतर शहर के मुख्य मार्गों पर पेट्रोलिंग के निर्देश यातायात पुलिस को दिए गए।
जिसके अंतर्गत आज यातायात पुलिस ने 207 वाहनों पर कार्यवाही करते 1,28,200 का चलान कटा, जिसमें 19 वाहन मॉडिफाई युक्त बुलेट वाहन रही, साथ ही साथ क्रेन पेट्रोलियम द्वारा नो पार्किंग से वाहनों को लिफ्ट किया जाकर नो पार्किंग की कार्रवाई की गई

Back to top button
error: Content is protected !!