सीपत

एनटीपीसी सीपत द्वारा ग्राम जांजी में अन्तर ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

*एनटीपीसी सीपत द्वारा ग्राम जांजी में अन्तर ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन*

सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज 06 फरवरी 2024: एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत दिनांक 06.02.2024 को ग्राम जांजी में अन्तर ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत सीपत, श्री राजेंद्र धीवर, सरपंच जांजी श्री शिवनाथ रोहीदास, सरपंच प्रतिनिधि कौड़िया श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सरपंच रलिया एवं श्रीमती जे कुजूर, प्राचार्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजी की उपस्थिति में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें ग्राम सीपत, रांक, देवरी, कर्रा, कौड़िया, जांजी, गतौरा और रलिया ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच सीपत और रांक के बीच खेला गया, जिसमें सीपत ने तीन सेट तक चले मुकाबले में रांक को हराया। इसी प्रकार जांजी, कर्रा एवं गतौरा ने अपना अपना लीग मैच में जीत हासिल की। प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला सीपत और जांजी के बीच खेला गया जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन कर सीपत की टीम ने खिताब अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता के विजेता सीपत एवं उपविजेता जांजी टीम को ट्रॉफी, पदक एवं सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री राजेंद्र धीवर, सरपंच ग्राम पंचायत सीपत ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से अनुशासन और स्वच्छ प्रतिस्पर्धी वातावरण का निर्माण होता है। परियोजना प्रमुख श्री रमानाथ पुजारी मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी (सीपत) खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीणों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्राप्त होता है। श्री अभिजीत चटर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) और श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने भी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), श्री जयप्रकाश सत्यकाम, श्री विवेक चन्द्र, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री मोहन लाल यादव, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी गण और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहकर इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

Back to top button
error: Content is protected !!