सीपत

महतारी वंदन योजना महिलाओं के परिश्रम का सम्मान,छोटी -छोटी ख्वाहिशें अब होगे पूरे:- कलेक्टर अवनीश शरण

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

महतारी वंदन योजना महिलाओं के परिश्रम का सम्मान, छोटी-छोटी ख्वाहिशें अब होगे पूरे:- कलेक्टर अवनीश शरण

बिटकुला खोदरा में राजस्व पखवाड़ा शिविर का हुआ आयोजन

महिलाएं इसलिए खुश क्योंकि यह उनकी अपनी राशि जिसे वे अपनी रुचि से खर्च करेंगी

सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज 06 फरवरी 2024:- राजस्व पखवाड़े के तहत 1 से 15 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है वहीं आज ब्लाक सीपत तहसील के ग्राम बिटकुला में जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने राजस्व पखवाड़ा शिविर पहुंचे जहां उपस्थित महिलाओं को राज्य सरकार की योजनाओं को बताया कि पैसों के अभाव में ग्रामीण महिलाओं की ख्वाहिशें अधूरी नहीं रहेगा और अब सरकार के सालाना 12 हजार रुपए से विवाहिता महिलाओं की परिस्थितिथी को समझा और महतारी वंदन योजना से अब ख्वाहिशें अधूरे होंगे पूरे साथ में अमित कुमार सिन्हा एसडीएम मस्तूरी, सिध्दि गबेल तहसीलदार सीपत, देशकुमार कुर्रे नायाब तहसीलदार सहित अधिकारी पटवारी सचिव सरपंच सहित वहीं
राजस्व पखवाड़ा शिविर में बड़ी संख्या में विभिन्न दस्तावेजों से संबंधित अपने काम पूरा कराने लोग पहुंचे शिविरों में बी 1,पठन अविवादित,नामांकनअविवादित बटवारा,अभिलेख अपडेट, सीमांकन,डायवर्सन जैसे काम कराए जा रहे हैं।
आज बिटकुला,खोदरा में आयोजित शिविर में लोग वृक्ष कटाई की अनुमति,जाति,निवास,आय प्रमाण पत्र सहित आधार कार्ड,राशन कार्ड, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,वनअधिकार अधिमान्यता पत्र,नोनी सुरक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड और महतारी वंदन योजना जैसी विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन दिए। शिविर के संबंध में ग्राम खोदरा के सरपंच ने बताया कि राजस्व शिविर में हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने व पेंशन,राशनकार्ड और राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया है जिसका शीघ्र निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
ग्रामीणो ने गांव में ही शिविर लगाकर राजस्व संबंधी विभिन्न आवेदनों पर उचित कार्रवाई के लिए शासन को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण अथवा 15 दिन के भीतर प्रक्ररणों को निराकृत किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!