शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर में आनंद मेला का हुआ भव्य आयोजन
(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर में आनंद मेला का हुआ भव्य आयोजन
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज :- 7 फरवरी बुधवार को भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया। आयोजित आनंद मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए, जिसमें बच्चे सुबह से चूल्हा, सिगड़ी में अपने अपने व्यंजन बनाते दिखाई दिये। स्कूल में लगाए गए साउंड सिस्टम पर बच्चों ने मनोरंजन के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर लुत्फ उठाया। मेले को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।
आनंद मेला में लगाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का शुभारंभ संस्था के प्रधान पाठक श्रीमती जगती हालदार द्वारा गुपचुप एवं भेलपुरी खरीदकर किया एवं स्वादिष्ट व्यंजन चखते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया। तत्पश्चात अतिथि के रुप में माध्यमिक शाला डिंडोलभांठा के प्रधान पाठक श्री गोरेलाल उरांव सर के साथ संकुल समन्वयक श्री जयशंकर दास जी उपस्थित होकर कहा कि आनंद मेला में विद्यार्थियों को आनन्द लेने के साथ-साथ सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है। विद्यार्थी अपने सृजनात्मक गुणों का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका देने के साथ-साथ मनोरंजन का अवसर भी प्रदान करता है
वही नवागांव कला के प्रधान पाठक जकारिया सर जी एवं पूर्व संकुल समन्वयक आनंदराम कंवर जी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास करने के क्षेत्र में आनंद मेला का आयोजन करना एक अच्छी पहल है है। प्राथ. शाला गोपालपुर के प्रधान पाठक श्रीमती सिसिलिया लकड़ा मैडम ने कहा कि आनन्द मेला में विभिन्न व्यंजनों के स्वाद देने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को व्यंजनों की बिक्री करने का ज्ञान प्राप्त होता है।
गजेन्द्र कंवर सर एवं मैडम एडना सिंह ने बताया कि आयोजित मेले में बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल में मुख्य रूप से गोलगप्पे की दुकान, इडली डोसा, मैगी, पकोड़ा, चाउमिन, समोसा बड़ा, गुझिया , सलौनी , कैक, छोले भटूरे, भेल , मोमोस, फरा, सैंडविच तथा घर में बने गुलाबजामुन, इत्यादि की दुकान लगाये गये।
बच्चे अपने स्टाल के अलावा दूसरे के स्टाल में भी जाकर खरीदी करते नजर आए तथा पैसों के हिसाब किताब और सामान की देखरेख व्यापारी, बिजनेस आइडिया आदि सब एक साथ सीखने को मिला। इसमें स्कूल के शिक्षक पूरे समय उनके सहयोग के लिए उनके साथ बने रहे। मेले की खास बात यह रही कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अपने स्टालों में विशेष साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया व स्वच्छता का संदेश दिया। अंत में आनंद मेला समाप्त होने पर सभी बच्चों से पूछा गया तो अपने-अपने लाभ के बारे में सभी बताने लगे किसी को दो गुना किसी को तीन गुना तक लाभांश प्राप्त हुआ इस तरह आनंद मेला के जरिए व्यवसाय के रूप में जीवन की पहली कमाई पाकर सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए
संकुल के अंतर्गत अन्य स्कूलों से पहुंचे हुए शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गांव से पहुंचे हुए पालगण ने तारीफ करते हुए कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की और इसके सफल आयोजन पर प्रधान पाठक श्रीमती हालदार मैडम को बधाई भी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठक द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी लगन और मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बच्चों में टीम वर्क, मैनेजमेंट, लाभ हानि, व्यवहार कुशलता, अनुशासन आदि का विकास होता है और कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय विद्यालय परिवार को देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्रामीणों के साथ मीडिल स्कूल के शिक्षकों में श्रीमती सुनयना कंवर, श्री नियाज खान, श्रीमती एडना सिंह, श्री मनोज कुमार पाटनवार, श्री गजेंद्र सिंह कंवर तथा श्री हरीश मिश्रा सर के साथ संकुल के अन्य शिक्षकों में श्री बनवारी प्रजापति, श्रीमती लता तिवारी अर्चना उइके एवं तंवर मैडम मौजूद रहे