सोठी सर्किल में बनबिलाव एवं बिजू के 9 शिकारी पकड़ाए

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

सीपत
बिलासपुर वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सोठी सर्किल के जंगलों में शिकार किया जा रहा है
वन मंडल अधिकारी द्वारा तत्काल सती सर्किल के डिप्टी रेंजर हफिज खान को अपनी टीम के साथ रवाना किया अब्दुल हफीज खान द्वारा सोठी एवं बिटकुला के जंगलों का घेराबंदी कर शिकारियों को पकड़ने के लिए अपने वन स्टाफ चंद्रहास तिवारी वनरक्षक बिटकुला रविंद्र महिलागें वनरक्षक नवापारा रमेश ठाकुर वनरक्षक जेवरा को एवं प्रबंधन समिति बिटकुला को साथ लेकर जंगल मे घेराबंदी शुरू की जंहा जंगल में घेराबंदी करने के
पश्चात मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सोठी से पिपरानार एवं बिटकुला होते हुए कुछ व्यक्तियों द्वारा जो कुछ लेकर जाते हुए देखा गया जिसे दौडा कर पकड़ा गया पकड़े गए व्यक्तियों के सामान की तलाशी ली गई जिसमें से छह नाग बन बिलाव एवं बिज्जु प्रजाति के वन्य प्राणी मिले इनके संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इसे खाने के लिए सोठी के जगल और पीपरानार के जंगल से मारे हैं
इन सभी लोगों को पकड़कर बिटकुला बीट क्वार्टर लाकर सभी का बयान दर्ज कराया गया एवं वन मंडल अधिकारी बिलासपुर कुमार निशांत एवं गोपाल जांगड़े रेंजर बिलासपुर मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की देखरेख में की गई जंहा आरोपियों को वन्य प्राणी की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी
