सीपत

जोन स्तरीय गणित टी एल एम में धनुहारपारा कुकदा ने मारी बाजी

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

जोन स्तरीय गणित टी एल एम में धनुहारपारा कुकदा ने मारी बाजी


सीपत ख़बर 36 न्यूज़ 13 फरवरी 2024 :- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत छ: संकुल खम्हरिया, बिटकुला, धनियाँ, सोंठी, उड़ानगी और जेवरा का संयुक्त रूप से जोन स्तरीय विभिन्न शैक्षणिक विधाओं टी एल एम (गणित और विज्ञान) प्रदर्शनी, तात्कालिक निबन्ध, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुली प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत बी आर सी सी भागवत साहू द्वारा माँ सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ किया गया | जोन स्तरीय प्रतियोगिता में छ: संकुल से प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्तर के 51 विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों ने सहभागिता निभाई। सभी शालाओं द्वारा प्रदर्शनी में गणित और विज्ञान से सम्बन्धित एक से बढ़कर एक टी एल एम का प्रदर्शन करते हुए उसके उपयोगिता के बारे में प्रतिभागी बच्चों ने विस्तार से बताया। गणित विषय जोन स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी प्रतियोगिता में अविनाश कुमार पटेल कक्षा पांचवी शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानपाठक बसंत जायसवाल, शिक्षक चरण दास महंत और श्रीमती चंद्रिका मिरी ने ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया। टी एल एम प्रदर्शनी, निबन्ध लेखन, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विधार्थियो को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया। शिक्षकों का कुर्सी दौड़ आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी आर सी सी भागवत साहू ने कहा, कि इस प्रकार के शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करने से बच्चों को एक बड़ा मंच मिलता है, जिससे उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा उभरकर सामने आती है। साथ ही वे व्यवहारिक जीवन से भी परिचित होते है। नए नए खोज या आविष्कार करने की उनकी इच्छा शक्ति जागृत हो जाती है। कार्यक्रम का सफल संचालन बसंत जायसवाल शैक्षिक समन्वयक द्वारा किया गया। इस अवसर पर जोन के सभी प्राचार्य श्रीमती शशि किरण किंडो, श्रीमती लरेंसिया जेथे, रोहित कुमार खूंटे, व्याख्याता धीरेंद्र सिंह क्षत्री, चंद्र कांत पांडेय जी, शैक्षिक समन्वयक बसंत जायसवाल, हिमलेश पाटनवार, पालेश्वर साहू, भारत लाल वरकरे, विजय गौराहा, मो शहजादा, बलराम जोगी, सहित चरण दास महंत, कैलाश चंद्रा, विजय पाटनवार, रोहित पाटनवार, शिव शंकर कोराम, विजय लक्ष्मी यादव, श्रीमती चंद्रिका मिरी, कु राधा पांडेल, देवी नारायण पटेल सहित शिक्षक शिक्षिकाएं, बच्चे और पालकगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!