रायपुर

आंगनबाड़ी में नन्हे बच्चों के भविष्य को लेकर विधानसभा में लहरिया का सवाल

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

आंगनबाड़ी में नन्हे बच्चों के भविष्य को लेकर विधानसभा में लहरिया का सवाल

@ मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में 76 आंगनबाड़ी केंद्र 6 मिनी आंगनबाड़ी भवनविहीन है जंहा किराए के मकान में संचालित हो रहे हैं

रायपुर ,ख़बर 36 गढ़ न्यूज 13 फरवरी 2024:- मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ियों को लेकर कांग्रेस के विधायक दिलीप लहरिया ने विधानसभा सत्र में सवाल उठाते हुएं पूछा कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में कितने आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन हैं, कहां संचालित किए जा रहे हैं? इस पर जवाब देते हुए बाल विकास विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि आंगनबाड़ियों का संचालन शासकीय भवनों में हो रहा हैं और 76 आंगनबाड़ी केंद्र एवं 6 मिनी आंगनबाड़ी भवन विहीन हैं वहीं
मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय दिलीप लहरिया  ने अपने विधानसभा क्षेत्र के हित के लिए आज सदन में प्रश्न किया जिसमें बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी ने प्रश्न पर गोल-गोल जवाब देते हुए नजर आए जिस पर मा. विधायक लहरिया ने पुनः यह जानना चाहा कि क्षेत्र में यह विकास कार्य कब तक पूर्ण किए जाएंगे बाल विकास मंत्री ने कहा शीघ्र ही किया जाएगा

Back to top button
error: Content is protected !!