बिलासपुर

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

समाचार
*प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ*


बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 24 फरवरी 2024/ केंद्रीय योजनाओं से लगातार लोगों को लाभ मिल रहा है। योजनाओं से छुटे लोगों को लाभान्वित करने शासन द्वारा विकसित भारत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन आज मुंगेली नाका स्थित मैदान में किया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। तिफरा निवासी श्री राजकुमार गोड़ को भी जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिला। योजना के तहत उन्हें 2 लाख रूपये की राशि का चेक मिला। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती राधिका गोड़ ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अपना पंजीयन करवाया था। श्रीमती राधिका की मृत्यु होने के पश्चात श्री राजकुमार गोड़ को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि दो लाख रूपए मिली।

Back to top button
error: Content is protected !!