


सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) ख़बर 36 गढ़ न्यूज
शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलेन्द्र कौशिल व विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह ने कहा कि सुरक्षा निधि लेना सरकार का ढकोसला है। बिजली बिल हाफ करने का सब्जबाग दिखाकर बहुमत हासिल करने वाला कांग्रेस सरकार
सीपत :— प्रदेश में बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर बेतहाशा वृद्धि को लेकर भाजयुमो सीपत एवं जयरामनगर मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सीपत बिजली आफिस दफ्तर के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलेन्द्र कौशिल व विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह ने कहा कि सुरक्षा निधि लेना सरकार का ढकोसला है। बिजली बिल हाफ करने का सब्जबाग दिखाकर बहुमत हासिल करने वाला कांग्रेस सरकार अब बिजली
उपभोक्ताओं के जेब में डाका डालने में तुली हुई है। सुरक्षा निधि के नाम से उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। धरना प्रदर्शन के अंत में नारेबाजी करते हुए नायब तहसीलदार राहुल कौशिक व थाना प्रभारी हरीश टांडेकर की उपस्थिति में सीएम के नाम विद्युत विभाग के एई आरके चौहान को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा निधि के अतिरिक्त भार को वापस लेने की मांग की गई। इस अवसर पर अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या मण्डल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक यदुराम साहू महामंत्री अभिलेश यादव मन्नू सिंह मदनलाल सतीश पाटनवार
रमन गिरी गोस्वामी हरीश श्रीवास भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा जिला प्रशिक्षण प्रमुख हरिकेश गुप्ता भाजयुमो सीपत मण्डल अध्यक्ष तुषार चंद्राकर ललित यादव पुष्पेंद्रदास मानिकपुरी विक्रम सिंह दिनेश विजय मनीष जायसवाल रोशन रजक तिरिथराम चंद्रहास साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
