बिलासपुर
कौवा पानी जंगल में गुजरती सड़क पर तेंदुआ दिखाई दी

बिलासपुर
डोंगरगढ़ के कौवा पानी जंगल में गुजरती सड़क पर एक तेंदुआ दिखाई पड़ा कभी झाड़ियों में तो कभी सड़क पर अठखेलियां देखते हुए नजर आए, अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए का मिलना एक अच्छी खबर है, कुछ देर बाद वहां मादा तेंदुए भी नजर आया, गांव के लोगो ने बताया कि तीन दिन से तेंदुए को देख रहे थे एवम गाय को भी तेंदुए ने शिकार किया है ,वही तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है , वही जहाँ तेंदुए से दिखने से वन्यजीव प्रेमी रोमांचित है तो दूसरी तरफ आसपास के लोग दहशत में भी नजर आ रहे है।