सीपत

रक्तदान करने से शरीर का संतुलन बना रहता है,शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर होता है: नरेश चौहान प्रभारी

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur

*रक्तदान महादान  ग्राम पंचायत कूकदा में रक्तदान शिविर*



सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज। ग्राम पंचायत कुकदा में पंचायत व  गणेश युवा उत्सव समिति, मुस्लिम जमात, युवा पटेल समाज, सद्भावना क्लब, श्याम वेलफेयर सोसायटी,
के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का – आयोजन किया गया। इस दौरान 103 युवक-युवतियों ने रक्तदान किया। साथ ही 110 लोगों ने ब्लड ग्रुप व हीमोग्लोबिन टेस्ट कराया शिविर की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके सरपंच प्रतिनिधि ब्यास पटेल ने की। अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं को हेलमेट और रक्त मित्र प्रमाण- पत्र व लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया  । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप सीपत थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने कहा कि रक्तदान महादान है जो मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित होता है। रक्तदान करते रहने से शरीर का संतुलन बना रहता है, हमारे शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर रहता है। इसी मौके पर थानेदार ने बताया क्षेत्र में दो साधु के वेश में बाइक में घूम रहे हैं जो कि लुटेरे हैं यह सावधानी से रहने की अपील की  और जानकारी होने  पुलिस प्रशासन को सूचना देने की बात की और हेलमेट पहने और खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को सुरक्षित रखें  रक्तदान सेवा कार्य है, जिसे हमें अपनी जिम्मेदारी समझकर निभाना होगा। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को हेलमेट और प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया इस मौके पर श्याम कैवर्त, अमन, विनोद यादव, विक्रम कैवर्त, भाभा डेविड, राज मोहम्मद शशिकांत, अर्जुन वस्त्रकार आदि उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!