तहसील ऑफिस सीपत का घेराव कर जर्जर मार्ग की मरम्मत की मांग की, चेतावनी दी मांग पूरी नहीं होने पर नवाडीह चौक पर चक्काजाम एवं कलेक्टर ऑफिस का घेराव करेंगे

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur

सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन)। मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीपत के नवाडीह माताचौरा मोहल्ले के निवासियों ने शुक्रवार को तहसील ऑफिस सीपत का घेराव किया और जर्जर मार्ग की मरम्मत की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, तो वे नवाडीह चौक पर चक्काजाम करेंगे और कलेक्टर ऑफिस का घेराव करेंगे सीपत तहसील ऑफिस पहुंचे मोहल्लेवासियों ने बताया कि नवाडीह चौक से माताचौरा मोहल्ला पहुंच मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। यह मार्ग लगभग 2 किलोमीटर लंबा है और छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से पूर्व इसका निर्माण हुआ था। वर्तमान में मार्ग पर गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहन और पैदल यात्री दोनों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर बुजुर्ग नागरिक और बच्चे इस मार्ग से गुजरने में असहज महसूस कर रहे हैं और कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि पिछले वर्ष ग्राम पंचायत द्वारा मार्ग में मुरूम डालने की कोशिश की गई थी, लेकिन इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। कई बार इस मुद्दे की शिकायत ग्राम पंचायत सीपत में की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर इस मार्ग की मरम्मत के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे नवाडीह चौक पर आंदोलन करेंगे और कलेक्टर ऑफिस का घेराव करेंगे। तहसील कार्यालय पहुंचे मोहल्लेवासियों में व्यास साहु, मनीषा साहू, रिंकू वर्मा, मंजू वर्मा, पुष्पा श्रीवास, अंजली निर्मलकर, चांदनी जायसवाल, ईश्वरी यादव, राधिका साहू, निपेन्द्र साहू, सोनू निर्मलकर, रोशन रजक, अजय यादव, अनिल सिदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।