बिलासपुर

सात वर्षीय अलाईना ने रखा रोजा,मांगी अमन चैन की दुआं

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur

माहें रमजानुल मुबारक में छोटे छोटे बच्चे रख रहे हैं रोज़ा, सात साल के उम्र में मासूम अलाईना ने अकीदत से भूख प्यास को दरकिनार करते हुए रमजान शरीफ का पहला रोजा रखा



बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 15 मार्च 2024 :- ख़ुदा की इबादत छोटे बड़े बुजुर्ग महिला सभी करते हैं जंहा इस माहें रमजानुल मुबारक में सात साल के उम्र में मासूम अलाईना ने अकीदत से भूख प्यास को दरकिनार करते हुए रमजान शरीफ का पहला रोजा रखा वहीं मुस्लिम समाज के इस मुबारक महीना रमजान में रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत,बरकत की बारिश होती है जंहा माना जाता है कि रमजान के महीने में अल्लाह ताला हर एक नेकी के बदले  कई नेकियों का सवाब देते हैं!  रमजान महीना  मुस्लिम समाज के लिए मुबारक महीना है जहां रोजा बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चों में भी रोजें रखने की होड़ लगी आगे बताते चलें कि अलाईना ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ रोजा रखा साथ ही नमाज अदा की वहीं उनकी जिंदगी का भी यह पहला रोजा रहा 7 वर्षीय के अलाईना ने  जैसे कि कुछ दिनों से ही घर में चर्चा रही कि रमजान माह आने का है तो दिल में रोज़ा रखने का एहसास होने लगा कि रमजान उल मुबारक महीने में माता-पिता के साथ  माहे रमजान का रोजा मैं भी रखूंगा और अपने माता मुमताज बेगम के साथ ही नमाज को अदा की शाम को सूरज ढलने। के बाद (मगरिब) के अंजान होने पर अपने परिवार वालों के साथ इफ्तार रोज़ा खोला गया और अल्लाह ताआला से हाथ उठा कर देश प्रदेश में भाईचारा के अमन-चैन खुशहाली की दुआ मांगी और  खुशी से उछलने लगी अलाईना के रोज़ा रखने पर बड़ा भाई आहिल एवं दादा दादी अम्मी चच्चा चच्ची सभी ने मुबारकबाद बधाई दी साथ में प्यार भरी उपहार दिए

Back to top button
error: Content is protected !!