30 गांव में बिजली की आंखमिचौली और लो वोल्टेज की समस्या से आम उपभोक्ता हलाकान परेशान
Mohammad Nazir Hussain chattisgarh
बिजली विभाग की शिकायत महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट सहित व्यवस्थापिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका से…..
बिजली की आंखमिचौली और लो वोल्टेज की समस्या से आम उपभोक्ता हलाकान….
छुरियां से मुजम्मिल खान की रिपोर्ट
छुरिया ; ख़बर 36 गढ़ न्यूज
क्षेत्र के लगभग 25 से 30 गांवों क्रमश: बखरूटोला, भर्रीटोला, नादियाखुर्द, झाड़ीखैरी, मालडोंगरी, बेंदाड़ी, पंडरापानी, जोब, मरकाकसा, ग्वालदंड, आमगांव, गेरूघाट, खेड़ेपार, बीजेपार, मोरकुटुंब, बिचारपुर, आटरा, भकुर्रा, गेरुघाट, केशोटोला, पर्रामटोला, गिघवा, मोहगांव आदि में लगातार बिजली के लो वोल्टेज सहित दिन में सैकड़ों बार बिजली बंद चालू की शिकायत है।
बिजली के उक्त बार बार बंद चालू होने एवं लो वोल्टेज रहने के कारण संबंधित गांवों के हजारों ग्रामीण काफी परेशान रहते है। बिजली लो वोल्टेज के कारण कूलर पंखा ठीक से चल नहीं पा रहे है।
यह दिक्कत सिर्फ अभी की या इसी वर्ष की नहीं है। बल्कि बिजली विभाग की ये समस्या गर्मी के दिनों में हर साल रहता है।
ग्राम बखरूटोला निवासी ग्रामीण एवं आम बिजली उपभोक्ता जाकेश साहू ने उपरोक्त पूरे मामले की शिकायत देश के महामहिम राष्ट्रपति माननीय द्रौपति मुर्मू, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के महामहिम मुख्य न्यायधीश, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के महामहिम मुख्य न्यायधीस, प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा, माननीय अरुण साव, मानवाधिकार आयोग, देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग सहित देश और प्रदेश के आला नेताओं, लोकतंत्र के तीनो स्तंभ व्यवस्थापिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को पत्र लिखकर उपरोक्त समस्या की विभागीय जांच कर संबंधित मामले के दोषी व्यक्तियों पर विधि सम्मत कार्यवाही करने एवं समस्या समाधान करने की मांग की है।