राजनांदगांव

सरप्लस बिजली वाले राज्य में बिजली की कटौती दुखदाई है : राहुल तिवारी

Mohammad Nazir Hussain chattisgarh

31/03/2024
राजनांदगांव


सरप्लस बिजली वाले राज्य में बिजली की कटौती दुखदाई : राहुल तिवारी
0 कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ किया, भाजपा बिजली हाफ कर रही है
राजनांदगांव: ख़बर 36 गढ़ न्यूज
जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने लगातार बिजली कटौती पर साय सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अघोषित बिजली कटौती से हर वर्ग परेशान है। इसमें सवाल उठता है क्या वास्तव में हमारा छत्तीसगढ़ राज्य सरप्लस बिजली वाला राज्य नही रहा है ?  छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही जनहितकारी योजनाएं एवं कार्य सांय-सांय बंद होते जा रहे हैं। स्थिति तो यही बता रही है। छत्तीसगढ़ वासियों के हिस्से की बिजली आखिर कहां जा रही है।
तिवारी ने कहा कि बिजली कटौती करने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। रात्रि में तो कभी दो से तीन घंटे बिजली सप्लाई नहीं की जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में हालात और भी बदतर है। 40 डिग्री के तापमान में बिजली की कटौती किसी प्रताड़ना से कम नहीं है। 21वीं सदी के भारत में भी रोशनी के लिए अब आम जनता मोमबत्ती और लालटेन का उपयोग कर अपना कार्य चला रहे हैं। बिजली के द्वारा चलने वाले व्यवसायियों के यहां दिन भर बिजली का इंतजार करना पड़ता है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने कहा छत्तीसगढ़ में जब तक कांग्रेस की भूपेश सरकार थी बिजली बिल हाफ किया जाता था अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की साय सरकार ने सांय-सांय बिजली हाफ करना शुरू कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि – भाजपा प्रत्‍याशी संतोष पांडेय जिले में देश के सबसे बड़े सोलर प्‍लांट का दावा किए फिर रहे हैं। जबकि उनका संसदीय क्षेत्र ही बिजली की भारी कटौती से गुजर रहा है। भाजपा राज में दीया तले अंधेरा है।

Back to top button
error: Content is protected !!