sipat

६६ वां सालाना उर्स इंतेज़ाम की बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने दिया दरगाह कमेटी ग्राम पंचायत व प्रशासनिक विभागों को निर्देश,सीपत से कुली सड़कों की मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण करें

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh



पूरे उर्स के दौरान प्रशासन की गतिविधियों पर रहेगी नजर

उर्स के दौरान चार पहिया वाहनों को धान खरीदी केंद्र खम्हरियां एवं राउतराय मैदान लुतरा में रखना होगा

उर्स में संदल चादर में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा अन्यथा डीजे के वाहनों को जब्त किया जाएगा



सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) न्यूज़-  मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लुतरा शरीफ स्थित सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरबार में 20 अक्टूबर को परचम कुशाई से उर्स की शुरूआत होगी 25 अक्टूबर कुल शरीफ के फातिहा के साथ ही समापन होगा आगे बाबा सैयद इंसान अली शाह का 66 वां सालाना उर्स के पांच दिवसीय उर्स में हजारों की संख्या में जायरीन (श्रद्धालु) पहुंचनें का है साथ ही नामचीन सूफी परपंपरा के लोग भी शिरकत करेंगे कार्यक्रम को  सुचारू रूप से संचालन करने को लेकर कलेक्टर अवनीश शरण ने एसडीएम मस्तूरी अमित सिन्हा की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ ही स्थानीय प्रशसान लुतरा शरीफ के साथ बैठक कर विभागों को समय पर कार्यों को पूरा करने दिशा निर्देश दिये है वहीं कलेक्टर अवनीश शरण व रजनीश सिंह एस पी बिलासपुर ने मदरसा, लंगर खाना दरगाह परिसर आदि जगहों का निरिक्षण किया गया जहां  मदरसा में पड़ रहें बच्चों से जुड़े सवाल जवाब किए गए बच्चे पूरी तरह जवाब दिए गए
लुतरा शरीफ़ में उर्स की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन आज मंगलवार को दरगाह के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। बैठक में दरगाह इंतेजामिया कमेटी,मुस्लिम जमात, ग्राम पंचायत, दरगाह खादिम और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया इस दौरान सभी से चर्चा कर कलेक्टर अवनीश जी ने सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि उर्स के दौरान 5 दिनों तक जिला प्रदेशों से आए हुए जायरिनों के स्वास्थ्य पर डॉक्टर,नर्स,स्टॉफ मौजूद रहेंगे 24 घण्टे एम्बुलेंस 108 संजीवनी व्यवस्था और रोजाना शाम को मच्छरों के रोकथाम के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा।उर्स के 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के दौरान सीपत- बलौदा मार्ग में भारी वाहनों के मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक व यातायात बिलासपुर सीपत थाना की होगी उर्स स्थल की साफ- सफाई कचरा उठाने वाले वाहन की व्यवस्था एनटीपीसी सीपत के हवाले किया लुतरा शरीफ के गली मोहल्लों,चौक-चौराहों में और दरगाह के सामने उजाले की व्यवस्था, कमेटी की रहेगी धूल के उड़ने से बचाने के लिए दरगाह तक पानी छिड़काव,की व्यवस्था,वाहन पार्किंग व्यवस्था,सुचारू आवागमन की व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत लुतरा की होगी उर्स के दौरान दरगाह परिसर पर कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए महिला एवं पुरुष बल की उपस्थिति की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक और सीपत थाना प्रभारी की होगी।बैठक के दौरान कलेक्टर अवनीश शरण ने अमित सिन्हा एसडीएम मस्तूरी को पूरे उर्स विद्युत व्यवस्था 24 घण्टे उपलब्ध कराने को कहा साथ ही पीएचई विभाग को पेयजल के लिए ग्राम पंचायत लुतरा के हैण्डपम्पों की मरम्मत का भी आदेश दिया। अग्निशमन यंत्र, बायो टॉयलेट कंटेनर की व्यवस्था की जिम्मेदारी जनपद पंचायत मस्तूरी को दिया साथ ही  दरगाह परिसर में कचरा प्रबंधन के लिए बड़े डस्टबिन एनटीपीसी उपलब्ध कराएगा।दर्शनार्थियो के लिए लंगर बनाने के लिए पर्याप्त लकड़ी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वन विभाग की होगी बैठक में उपस्थित रजनीश सिंह एस पी बिलासपुर,अमित सिन्हा एसडीएम मस्तूरी सोनू अग्रवाल तहसीलदार सीपत, इरशाद अली सदर इंतेजामिया कमेटी,जे आर भगत सीईओ मस्तूरी, निलेश पांडेय थाना प्रभारी सीपत, लोकमनी त्रिपाठी डिप्टी रेंजर सोठी, बिंदराज एसडीओ पीडब्ल्यूडी बिलासपुर, देश कुमार कुर्रे नायाब तहसीलदार सीपत,राजकुमार चौहान बिजली विभाग सीपत, शैलेश चौहान एनटीपीसी सीपत, एसडीओ वैध जी,मुकेश बडेकर पी एच ई विभाग बिलासपुर, विष्णु प्रसाद यादव कोल वासरी हिंडाडिह, प्रतीक शुक्ला स्वास्थ्य विभाग लुतरा, जनपद पंचायत लुतरा सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी साहू,सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व सचिव थानेश्वर सिंह, हाजी शेर मोहम्मद, हाजी साबिर खान, रियाज़ अशरफी,रोशन खान, फिरोज खान, उस्मान खान, सहित,प्रशासनिक अधिकारी व मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!