बिलासपुर सीपत

जमीन बटवारा विवाद  को लेकर पिता की हत्या 48 घंटे में सीपत पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur Chhattisgarh

आरोपी द्वारा जमीन बटवारा रंजिश को लेकर पिता का किया हत्या

हत्या के 48 घंटों के भीतर सीपत पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

सीपत पुलिस की तत्परता से आरोपी भागने में नाकाम

घटना के समय प्रयुक्त मोटर सायकल एफ डीलक्स सीजी 10 एएल 1701 जप्त किया गया।

आरोपी – दीपक साहू पिता स्व. कुशल प्रसाद साहू उम्र 37 साल निवासी सेलर, गुड़ी पारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.

बिलासपुर सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- ग्राम सेलर के  इस मामले को लेकर विशाल साहू 1 मई 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक कुशल प्रसाद साहू और दीपक साहू के बीच खेत जमीन बटवारा की बात को लेकर सन 2016 से विवाद चल रहा हैं, मृतक बीच बीच में प्रार्थी विशाल कुशल प्रसाद साहू अपनी ब्याहता पत्नी मंगलीन बाई के साथ ग्राम सेलर मे अलग रहते साहू अशोक नगर सरकंडा बिलासपुर आते जाते रहते थें 30 मई 2024 को दिन के करीब 3.00 बजे प्रार्थी के पिता कुशल प्रसाद साहू बड़ी मम्मी मंगलीन बाई दोनो शाम करीब 06.00 बजे अशोक नगर सरकंडा से ग्राम सेलर अपनी स्कुटी क्रमांक सीजी 10 एआर 4938 से दोनो सेलर चले गये थें, कि दिनांक 01 मई 2024 के रात्रि करीबन 01.00 बजें ग्राम सेलर से प्रार्थी का चचेरा बड़े भैया दिनेश साहू फोन कर बताया कि तुम्हारे पिताजी कुशल प्रसाद साहू का बराव खार, / बघिया खार खेत मे मर्डर हो गया हैं जिसके रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ,एवं उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह से दिशा निर्देश प्राप्त कर ग्राम सेलर में कैम्प लगाकर आरोपी का लगातार पतासाजी किया जा रहा था जो  3 मई .2024 को रात्रि करीबन 02.00 बजे आरोपी अपने मोटर सायकल से घर ग्राम सेलर परिवार से मिलने जा रहा था उसी समय सेलर मंडी चौक के पास पकडकर थाना लाकर पुछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वर्ष 2016 में मेरे पिताजी के द्वारा जमीन बटवारा के विवाद की बात को लेकर थाना में मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर पुलिस से मुझे मारपीट करवाया था और मेरी पत्नी दिव्या साहू को गलत निगाह रखता था जिसके कारण मैं झुब्ध था तब भी मैं अपने पिताजी की हत्या करने के लिए अपने कमर में लोहे का चाकू को छिपा कर खेत गया था और खेत में छिपा था रात्रि करीबन 08.00 बजे मेरे पिता कुशल प्रसाद साहू बोर चालू कर वापस अपने घर आ रहा था कि शिव सिंह चौहान के खेत मेड में अपने पास रखे लोहे के चाकू से मारकर हत्या करना बताया एवं अपने मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क. सीजी 10 एएल 1701 से बिलासपुर की ओर भागते समय मोपका बाईपास रोड बिरला ओपन मांईड इंटरनेशनल स्कूल के पास घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू को रोड किनारे फेक दिया और ग्राम बिरकोना मोड के पास खून लगे गमछा को फेक देना बताया मेमोरंडम के आधार पर चाकू, गमछा, एवं मोटर सायकल जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से 03 मई 2024 के 3 बजकर 5 मिनट में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार पासवान, राजेश मिश्रा प्रभारी एसीसीयू बिलासपुर सउनि शिव सिंह बक्साल प्र. आर. उमाशंकर राठौर आरक्षक – धर्मेन्द्र सुर्यवंशी, दीपक साहू, विनोद केंवट, एसीसीयू आरक्षक बोधुराम कुम्हार, निखिल जाधव, की विशेष भुमिका रही

Back to top button
error: Content is protected !!