उर्स मंजूरे मिल्लत लुतरा का एक दिवसीय सालाना उर्स 4 मई शनिवार रात्रि 9 बजे कव्वाल अनीस नवाब का शानदार प्रस्तुति

Mohammad Nazir Hussain Bilaspur Chhattisgarh

उर्स मंजूरे मिल्लत लुतरा का एक दिवसीय सालाना उर्स 4 मई शनिवार रात्रि 9 बजे कव्वाल अनीस नवाब शानदार कव्वाली प्रस्तुति
हबीबी यूट्यूब चैनल पर कार्यक्रम पर लाइव प्रसारित होगी

बिलासपुर/सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज
सूफी-संत हजरत मंजूर आलम साहब कोतमी के दरगाह लुतरा शरीफ का एक दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन किया गया जंहा दरगाह लुतरा शरीफ के एक दिवसीय उर्स में हर जाति के लोग प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचेंगे। उर्स के दौरान तकरीर,नात,कव्वाली का आयोजन किया जाएगा कव्वाल अनीस नवाब आडियो वीडियो सिंगर हैदराबाद के द्वारा अपने लाजवाब कलाम (कव्वाली) से रंग की महफ़िल में कलाम प्रस्तुत करेंगे जंंहा मुस्लिम समाज के बड़े धर्मगुरु हजरत अल्लामा मौलाना महमूद अशरफ साहब किबला किछौछा शरीफ (उप्र) कुल की फातेहा पढ़ी जाएंगी
प्रदेश के कोने-कोने से आए जायरीन शामिल हुए
इस दौरान उर्स में प्रदेश के साथ ही मध्यप्रदेश उड़ीसा के अलावा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा,रायगढ़, जांजगीर चांपा सहित देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या जायरीन लुतरा शरीफ आकर उर्स में शामिल हुए
00 जायरीनों के लिए दरगाह कमेटी ने लगंर की व्यवस्था की
उर्स कमेटी के संयोजक ताज अशरफ साहब ने बताया कि 4 मई शनिवार को सालाना उर्स के दौरान दिनभर कार्यक्रम चलेगा साथ ही दोपहर व रात्रि में शुद्ध शाकाहारी लंगर भोजन का वितरण दरगाह कमेटी की ओर से जायरीनों के लिए लंगर भंडारा बांटने का इंतजाम किया जाएगा