समर कैंप में बच्चों को दी गई व्यवसायिक शिक्षा
Mohammad Nazir Hussain Bilaspur Chhattisgarh
*समर कैंप में बच्चों को दी गई व्यवसायिक शिक्षा*
बिलासपुर /सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- जैसे ही स्कूलों में परीक्षा समाप्त हो जाती है बच्चों का स्कूल आना कम हो जाता है। बच्चे नियमित स्कूल आये और कुछ नया सिखाने के उद्देश्य से शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला कुकदा की शिक्षिका श्रीमती चंद्रिका मिरी ने विद्यालय में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया | समर कैंप मुख्य रूप से व्यवसायिक शिक्षा पर फोकस था जिससे बच्चे आसानी से रोजगार प्राप्त प्राप्त कर सके। समर कैंप में प्रथम दिवस 3 से 5 तक के बच्चों को सिलाई करने की बेसिक जानकारी प्रदान किया गया समर कैंप में बताया गया कि कैसे नाप कर कपड़ो को काटा जाता है, फिर सिलाई कर उसमें आवश्यकतानुसार नक्काशी और कलाकारी की जाती है, समर कैंप के बाद आज अधिकतर बच्चे आसानी से सिलाई मशीन से सिलाई कर लेते है। साथ ही कैंप में मिट्टी से आकर्षक खिलौने, पेंटिंग, नृत्य, ओरेगामी आदि सिखाया गया। समर कैंप आयोजित होने से बच्चे उत्साहित होकर नियमित स्कूल आ रहे थे। चंद्रिका मिरी जी का मानना है, कि कोई भी कार्य असम्भव नहीं है, केवल सच्ची लगन और सीखने का जुनून जरूरी है। छोटे-छोटे बच्चे भी आसानी से सिलाई मशीन चला पा रहे है ये उनकी सीखने के ललक का ही परिणाम है। इस कैंप में शाला के प्रधानपाठक बसंत जासवाल और शिक्षक चरण दास महंत का विशेष सहयोग रहा है। छात्रा कु. महिमा मरकाम कहती है, कि इस प्रकार के समर कैंप का आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए, जिससे हमे नई नई चीजें सीखने के साथ साथ विभिन्न प्रकार की जानकारियां भी मिलती है और हम शिक्षा से जुड़े रहते है।