मस्तूरी से तोखन साहू को जिताने डॉ. बांधी ने झोंकी ताक़त, लगातार दर्जनों ग्रामों में किया जनसंपर्क, कमल में वोट करने मतदाताओं से की अपील
Mohammad Nazir Hussain Bilaspur Chhattisgarh
मस्तूरी में तोखन साहू जो जिताने डॉ. बांधी ने झोंकी ताक़त, शनिवार को दर्जनों ग्रामों में जनसंपर्क
बिलासपुर/मस्तूरी ख़बर 36 गढ़ न्यूज। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर की प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में जनसंपर्क कार्यक्रम मस्तूरी में सतत जारी है शनिवार को पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमुर्ति बांधी ने मस्तुरी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनसमपर्क किया इस दौरान उन्होने किसान परसदा, हरदी, कोकड़ी समेत दर्जनों ग्रामों में सतत जन संपर्क किया और लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू को वोट देकर भारी मतो से जिताने की अपील की, साथ अन्य जनसंपर्क दलो के द्वारा गांव का सतत जनसंपर्क कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के कमल के फूल में वोट देने हेतु आग्रह किया गया जनसंपर्क के दौरान डॉ. बांधी कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं उनके द्वारा महिलाओं के लिए महतारी बंदन की गारंटी दी गई थी जो छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार आते ही महतारी वंदन का पैसा महिलाओं बहनों के खाते में आ गया है एवं उसकी दूसरी किस्त भी खातों में आ गई है छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णु देव साय की सरकार बनते ही 18 लाख आवास छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा रोक दिया गया था उसको पुनः चालू करवाया गया आज आवास का लाभ हर गरीब परिवार को मिलने लगा है नरेंद्र मोदी जी ने सभी गरीब परिवार के लिए खाद्यान्न योजना का लाभ दिया है और सभी गरीब परिवार को 5 साल तक मुफ्त राशन योजना की गारंटी दी थी उसको पूरा किया है और आज प्रत्येक गरीब परिवार को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है माननीय नरेंद्र मोदी को पुनः एक बार देश के प्रधानमंत्री बनाने के लिए डॉ. बांधी ने घर-घर जाकर मतदाता भाइयों बहनों से समर्थन मांगा और कमल के फूल छाप पर मोहर लगाने के लिए आग्रह किया गया