रायपुर

हज़रत फतेह शाह मस्जिद में मतदाता रजिस्ट्रेशन का काम शुरू

Mohammad Nazir Husain chif editor


रायपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा निर्धारित गाईड लाईन के मुताबिक आगामी महीनों में रायपुर की चार मस्जिदों में मुतवल्ली का चुनाव होना है। जिसके लिए चुनाव संचालन कमेटी को जिम्मेदारी दी गई है। हज़रत फतेह शाह मस्जिद, नयापारा मस्जिद, अशरफुल औलिया मस्जिद मौदहापारा और शिया असना अशरी मस्जिद मोमिन पारा में मुतवल्ली का चुनाव होना है। जो चुनाव संचालन कमेटी के निगरानी होगी संचालन कमेटी में सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक व सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान सहित उप पुलिस अधीक्षक रेल्वे सैय्यद नसीम अख्तर और एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक फरहान कुरैशी शामिल हैं। इन तीनों की टीम ने रायपुर की सबसे बड़ी जामा मस्जिद में सफलता पूर्वक शांति से चुनाव भी करवा चुके हैं। वक्फ बोर्ड ने इन्ही पर भरोसा जताते हुए पुनः शहर की चार मस्जिदों में चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी है। इस सिलसिले में कल 27 मई से हज़रत फतेह शाह मस्जिद में मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हुआ। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ जो 6 जून तक चलेगा। कल हुए रजिस्ट्रेशन में जनाब मोबिन भाई, इरफान दानी, मोहम्मद काज़िम अशरफी, गनी भाई, दानिश भाई, शेख मोइन नवाज़ सहित काफी तादात में जमाती भी मौजूद थे। इस दौरान चुनाव कमेटी के संयोजक जनाब शोएब अहमद खान साहब भी हज़रत फतेह शाह मजार मस्जिद ट्रस्ट कमेटी के दफ्तर आकर किए जा रहे रजिस्ट्रेशन का कार्य देखे और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कमेटी के इस काम से संतुष्ट होते हुए खुशी जाहिर किए। इस मौके पर नयापारा मस्जिद चुनाव कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार शेख आबिद भी मौजूद रहकर काम की बारीकी से वाकिफ हुए। गौरतलब है कि आगामी माह में नयापारा मस्ज़िद में भी चुनाव होना है।

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9754493341*

Back to top button
error: Content is protected !!